#4 कर्ट हेनिग
60 और 70 के दशक में लैरी हेनिग कई प्रमोशन में मिड कार्ड रेसलर रहे थे और उन्होंने कई रेसलिंग प्रमोशन में टैग टीम टाइटल जीते थे। लैरी के बेटे कर्ट हेनिग 80 के दशक में WWE के सबसे बड़े हील में से एक थे। वह दो बार के Intercontinental Champion थे और उन्हें सबसे दिग्गज रेसलर्स में से एक माना जाता है। 2003 में केवल 44 साल की उम्र में ही हेनिग की मौत हो गई थी। 2007 में उन्हें WWE की हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
#3 ब्रे वायट
माइक रोटुंडा को IRS के नाम से भी जाना जाता था और 90 के दशक में वह WWE के सबसे खतरनाक हील्स में से एक थे। उन्होंने पांच अलग-अलग मौकों पर WWE टैग टीम टाइटल जीती है। रोटुंडा के बेटे ब्रे वायट ने 2013 में अपना WWE डेब्यू किया था। अलग तरह की गिमिक रखने वाले वायट को शुरु में कई बड़ी हार झेलनी पड़ी थी और इसमें तीन WrestleMania की हार भी शामिल थी।
द फीन्ड नाम से WWE में वापसी करने के बाद से वायट लगातार काफी ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं और उनका कैरेक्टर मेन रोस्टर पर फिलहाल काफी डरावना लगता है।