#2 रैंडी ऑर्टन
अपने पूरे करियर मे बॉब ऑर्टन ने कई प्रमोशन के लिए रेसलिंग की थी जिसमें WWE भी शामिल है। उन्होंने WWE में कोई टाइटल तो नहीं जीता, लेकिन पहली बार हुई WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा रहे थे। उनके बेटे रैंडी ऑर्टन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 2002 में WWE मेन रोस्टर जॉइन करने के साथ ही ऑर्टन ने दिखा दिया था कि वह आगे चलकर दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं। शुरुआत में ही वह सबसे युवा WWE चैंपियन बने थे और अब वह 13 बार के WWE चैंपियन हो चुके हैं।
#1 द रॉक
80 के दशक में रॉकी जॉनसन ने एक बार WWE टैग टीम टाइटल जीता था। 90 के दशक में उनके बेटे द रॉक बेबीफेस के रूप में कंपनी में आए थे। इस गिमिक के फेल होने के बाद उन्हें द रॉक गिमिक दी गई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आठ WWE चैंपियनशिप बेल्ट हासिल कर चुके रॉक भविष्य के हॉल ऑफ फेमर हैं। रेसलिंग दुनिया में काफी बड़ा नाम कमाने के बाद रॉक अब हॉलीवुड में भी सबसे अधिक पेमेंट पाने वाले एक्टर बन गए हैं।