WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस वजह से इस रेसलिंग प्रमोशन में दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद हैं। कुछ सुपरस्टार्स ने WWE में अभी अपने करियर की शुरूआत ही की है, वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें WWE में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स को रिंग में हाई लेवल पर परफॉर्म करना होता है और इस वजह से उनके शरीर पर काफी असर पड़ता है।आपको बता दें, सुपरस्टार्स ज्यादा उम्र होने के बाद WWE में पार्ट टाइम रोल में ढल जाते हैं ताकि उनके शरीर को कम-से-कम नुकसान हो। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो काफी ज्यादा उम्र होने के बाद भी फुल टाइम रोल में काम कर रहे हैं।ये सुपरस्टार्स फुल टाइम रोल में इसलिए काम कर रहे हैं क्योंकि इन सुपरस्टार्स की फिटनेस काफी अच्छी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि 40 साल की उम्र पार करने के बाद भी फुल टाइम सुपरस्टार बने हुए हैं।5- WWE Raw सुपरस्टार रे मिस्टीरियो (47 साल)#ReyMysterio picks up the win on #WWE #SmackDown pic.twitter.com/OqdcPJUyjX— Ringside News (@ringsidenews_) July 31, 2021रे मिस्टीरियो ने साल 2018 में हुए Royal Rumble मैच के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी। ऐसा लगा था कि रे मिस्टीरियो WWE में इस रन के दौरान पार्ट टाइम रोल में दिखाई देंगे, हालांकि, देखा जाए तो वह वर्तमान समय में फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। रे मिस्टीरियो के फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करने की वजह उनके बेटे डॉमिनिक हैं।Fan Favourite!#ReyMysterio #WWE #ProWrestling pic.twitter.com/6O7D8KbprN— Pro Wrestling THEN&NOW (@potz_jarne) August 2, 2021डॉमिनिक अभी काफी युवा हैं और इस वक्त वह अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर Raw में टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। यही नहीं, यह पिता-पुत्र की जोड़ी पिछले साल WrestleMania BackLash पीपीवी में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रही थी।यह कहना गलत नहीं होगा कि 47 साल की उम्र होने के बाद भी रे मिस्टीरियो के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है और इस वजह से वह आने वाले कुछ सालों तक इसी तरह परफॉर्म करना जारी रख सकते हैं। अगर मिस्टीरियो आने वाले कुछ सालों तक WWE में काम करना जारी रखते हैं तो उनके बेटे डॉमिनिक तब तक खुद को कंपनी में पूरी तरह स्थापित कर लेंगे।