WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस वजह से इस रेसलिंग प्रमोशन में दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद हैं। कुछ सुपरस्टार्स ने WWE में अभी अपने करियर की शुरूआत ही की है, वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें WWE में काम करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स को रिंग में हाई लेवल पर परफॉर्म करना होता है और इस वजह से उनके शरीर पर काफी असर पड़ता है।
आपको बता दें, सुपरस्टार्स ज्यादा उम्र होने के बाद WWE में पार्ट टाइम रोल में ढल जाते हैं ताकि उनके शरीर को कम-से-कम नुकसान हो। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो काफी ज्यादा उम्र होने के बाद भी फुल टाइम रोल में काम कर रहे हैं।
ये सुपरस्टार्स फुल टाइम रोल में इसलिए काम कर रहे हैं क्योंकि इन सुपरस्टार्स की फिटनेस काफी अच्छी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि 40 साल की उम्र पार करने के बाद भी फुल टाइम सुपरस्टार बने हुए हैं।
5- WWE Raw सुपरस्टार रे मिस्टीरियो (47 साल)
रे मिस्टीरियो ने साल 2018 में हुए Royal Rumble मैच के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी। ऐसा लगा था कि रे मिस्टीरियो WWE में इस रन के दौरान पार्ट टाइम रोल में दिखाई देंगे, हालांकि, देखा जाए तो वह वर्तमान समय में फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। रे मिस्टीरियो के फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम करने की वजह उनके बेटे डॉमिनिक हैं।
डॉमिनिक अभी काफी युवा हैं और इस वक्त वह अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर Raw में टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। यही नहीं, यह पिता-पुत्र की जोड़ी पिछले साल WrestleMania BackLash पीपीवी में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रही थी।
यह कहना गलत नहीं होगा कि 47 साल की उम्र होने के बाद भी रे मिस्टीरियो के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है और इस वजह से वह आने वाले कुछ सालों तक इसी तरह परफॉर्म करना जारी रख सकते हैं। अगर मिस्टीरियो आने वाले कुछ सालों तक WWE में काम करना जारी रखते हैं तो उनके बेटे डॉमिनिक तब तक खुद को कंपनी में पूरी तरह स्थापित कर लेंगे।
4- WWE सुपरस्टार शेमस (44 साल)
WWE सुपरस्टार शेमस की उम्र 44 साल की हो चुकी है और इस वक्त वह SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं। आपको बता दें, शेमस ने WrestleMania 37 में रिडल को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इसके बाद वो डेमियन प्रीस्ट के हाथों अपना टाइटल हार गए थे।
देखा जाए तो 44 साल की उम्र में भी शेमस पूरी तरह फिट हैं और कुछ महीने पहले Raw में वह ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ खतरनाक मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज दर्शाती है कि शेमस अभी भी कितने फिट हैं और संभव है कि वह आने वाले कुछ सालों तक फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में ही काम करना जारी रख सकते हैं।
3- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (44 साल)
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स इस वक्त रेड ब्रांड में डेमियन प्रीस्ट के साथ यूएस चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हैं। एजे स्टाइल्स को दुनिया के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। 44 साल की उम्र में भी वह रिंग में हाई लेवल पर परफॉर्म करते हैं और वह अभी भी फुल टाइम सुपरस्टार बने हुए हैं।
एजे स्टाइल्स ने हाल ही में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी। अब इस हफ्ते Raw में स्टाइल्स को प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।
2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (41 साल)
41 वर्षीय रैंडी ऑर्टन WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और उन्हें WWE में डेब्यू किये हुए लगभग दो दशक बीत चुके हैं। इसके बावजूद भी वह वर्तमान समय में भी WWE में फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं।
रैंडी ऑर्टन की पिछले हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने रिडल के साथ मिलकर एकेडमिक चैलेंज जीत लिया था। अब इस हफ्ते Raw में ऑर्टन, रिडल के साथ मिलकर पार्टी सैगमेंट में दिखाई देंगे।
1- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (45 साल)
भले ही, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले 45 साल के हो चुके हैं लेकिन वह अभी भी WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। लैश्ले के बेहतरीन बॉडी शेप में होने की वजह से यह बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह 45 साल की उम्र पार कर चुके हैं।
यही नहीं, लैश्ले के मैच के दौरान खतरनाक एक्शन देखने को मिलता है और यह चीज दर्शाती है कि वह कितने तगड़े सुपरस्टार हैं। आपको बता दें, बॉबी लैश्ले Elimination Chamber 2022 इवेंट में 5 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं।