4- WWE सुपरस्टार शेमस (44 साल)
Ad

WWE सुपरस्टार शेमस की उम्र 44 साल की हो चुकी है और इस वक्त वह SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं। आपको बता दें, शेमस ने WrestleMania 37 में रिडल को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इसके बाद वो डेमियन प्रीस्ट के हाथों अपना टाइटल हार गए थे।
देखा जाए तो 44 साल की उम्र में भी शेमस पूरी तरह फिट हैं और कुछ महीने पहले Raw में वह ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ खतरनाक मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज दर्शाती है कि शेमस अभी भी कितने फिट हैं और संभव है कि वह आने वाले कुछ सालों तक फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में ही काम करना जारी रख सकते हैं।
Edited by Subham Pal