2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (41 साल)
Ad

41 वर्षीय रैंडी ऑर्टन WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और उन्हें WWE में डेब्यू किये हुए लगभग दो दशक बीत चुके हैं। इसके बावजूद भी वह वर्तमान समय में भी WWE में फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं।
रैंडी ऑर्टन की पिछले हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने रिडल के साथ मिलकर एकेडमिक चैलेंज जीत लिया था। अब इस हफ्ते Raw में ऑर्टन, रिडल के साथ मिलकर पार्टी सैगमेंट में दिखाई देंगे।
Edited by Subham Pal