2) समोआ जो
समोआ जो की मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे उन्हें WWE में उतना सबकुछ नहीं दिया जा रहा, जिसके वो हकदार हैं। ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि WWE ठीक से उनका प्रयोग नहीं कर पा रही है।
द रॉक खुद कह चुके हैं कि उन्हें समोआ जो का रैसलिंग स्टाइल काफी पसंद है। समोआ जो द्वारा द रॉक का रिटायर होना 'जो' के करियर को बहुत बड़ा पुश दे सकता है, जिसकी फिलहाल उन्हें सबसे अधिक जरूरत है।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब दिग्गज सुपरस्टार्स ने टीम बनाकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती
1) जॉन सीना
जॉन सीना और द रॉक, दोनों ने WWE में अपार सफलता हासिल की है। रैसलमेनिया 28 के उस क्लासिक मैच को मैं निजी तौर पर कभी नहीं भूल पाऊँगा। जब इन दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक रिंग में जद्दोजहद जारी रही और द रॉक विजयी होकर रिंग से वापस लौटे।
एक साल बाद रैसलमेनिया 29 में इनके बीच भिड़ंत हुई और अबकी बार सीना ने चीजें बराबर कर ही दम लिया। अब जब इनके बीच चीजें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं, तो क्या एक और मैच के जरिये यह पता लगाना सही नहीं है कि कौन बेहतर है।