5 सुपरस्टार जो 2019 से पहले ही WWE को अलविदा कह सकते हैं

Enter caption

WWE के सुपरस्टार कई सालों तक काम करते है। उम्र अधिक होने के बाद इनकी रिंग में लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। एक समय के बाद रैसलर की आयु काफी अधिक हो जाती है। कई सुपरस्टार WWE में आए और उम्र होने के बाद रिटायरमेंट लेकर चले गए। कुछ अभी भी ऐसे सुपरस्टार है जो कई सालों से काम कर रहे है। लगातार उनके रिटायरमेंट को लेकर बातचीत फैंस के बीच चलते रहती है। आज हम आपको उन रैसलर्स के बारे में बताएंगे जो अगले साल 2019 में रैसलिंग को अलविदा कह सकते हैं।

#बिग शोे

Enter caption

बिग शो कंपनी के अनुभवी रैसलर माने जाते है। WCW से WWF और अब WWE में काम कर रहे बिग शो ने हर सफलता को छू लिया है। लेकिन अब 46 साल की उम्र होने की वजह से बिग शो की रैसलिंग क्षमता कम हो गई है। उन्होंने 2018 में रिटायर होने की योजना भी बनाई थी। लेकिन अभी भी वो स्मैकडाउन में परफॉर्म कर रहे है। कभी भी वो रिटायरमेंट ले सकते है।

WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#केन

Enter caption

केन की उम्र ज्यादा हो चुकी है। केन कंपनी के साथ तीन दशक से जुड़े हुए है। मेयर का चुनाव लड़ने की वजह से वो कंपनी को अगले साल तक छोड़ सकते है। वर्तमान में केन रिंग में कोई खास कमाल भी नहीं कर रहे है। हालांकि बड़े बडे़ टूर्नामेंट में वो अभी भी नजर आ जाते है। केन को लेकर WWE भी लगातार सोचता रहता है। उनकी उपस्थिति रिंग में फैंस को मजा दिलाती है।

#कर्ट हकिंस

Enter caption

कर्ट हकिंस ने WWE में अपने करियर में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखे है। टैग टीम के अलावा सिंगल मैच में कर्ट का रैसलिंग करियर काफी खराब रहा है। पिछले 10 सालों में कंपनी ने कर्ट को पुश भी नहीं दिया है। 150 मैच हारने के बाद अब कंपनी अगले साल तक कर्ट हकिंस को बाहर कर सकती है।

#मिकी जेम्स

Enter caption

महिला रैसलिंग में मिकी जेम्स को काफी साल हो चुके है। 38 वर्षीय मिकी जेम्स के लिए अगले साल तक रैसलिंग जारी रख पाना काफी मुश्किल लगता है। जेम्स ने पांच बार महिला चैम्पियनशिप और एक बार डीवाज चैंपियनशिप जीती है। मिकी जेम्स अन्य रैसलरों की तुलना में काफी बूढ़ी हो चुकी है।

#ब्रॉक लैसनर

Enter caption

लैसनर के बारे में कभी भी कुछ भी कहना बेकार जाता है। जब-जब फैंस को लगता है कि वो WWE में नजर नहीं आएंगे। लेकिन अचानक से वो वापसी कर लेंगे। लैसनर अब अपना करियर UFC में बनाने वाले है। इस बीच हालांकि रोमन रेंस अपनी बीमारी के कारण बाहर हो गए है। तो फिर लैसनर को वापस आऩा पड़ा है। वो इस समय यूनिवर्सल चैंपियन भी है। लेकिन 2019 से पहले वो WWE छोड़ देंगे ये निश्चित है।

Quick Links