#केन
केन की उम्र ज्यादा हो चुकी है। केन कंपनी के साथ तीन दशक से जुड़े हुए है। मेयर का चुनाव लड़ने की वजह से वो कंपनी को अगले साल तक छोड़ सकते है। वर्तमान में केन रिंग में कोई खास कमाल भी नहीं कर रहे है। हालांकि बड़े बडे़ टूर्नामेंट में वो अभी भी नजर आ जाते है। केन को लेकर WWE भी लगातार सोचता रहता है। उनकी उपस्थिति रिंग में फैंस को मजा दिलाती है।
Edited by PANKAJ