#ब्रॉक लैसनर
Ad

लैसनर के बारे में कभी भी कुछ भी कहना बेकार जाता है। जब-जब फैंस को लगता है कि वो WWE में नजर नहीं आएंगे। लेकिन अचानक से वो वापसी कर लेंगे। लैसनर अब अपना करियर UFC में बनाने वाले है। इस बीच हालांकि रोमन रेंस अपनी बीमारी के कारण बाहर हो गए है। तो फिर लैसनर को वापस आऩा पड़ा है। वो इस समय यूनिवर्सल चैंपियन भी है। लेकिन 2019 से पहले वो WWE छोड़ देंगे ये निश्चित है।
Edited by PANKAJ JOSHI