#4 अपोलो क्रूज़
अपोलो क्रूज एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें जबसे मेन रोस्टर में बुलाया गया तबसे उनका करियर काफी बुरा ही रहा है। एक तरफ जहाँ वो शुरुआत में इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज़ से लड़ने लगे वहीँ बाद में उनका करियर ग्राफ काफी नीचे आ गया। इन्होंने टाइटस ओ'नील के साथ एक टीम के तौर पर काम किया। अगर ये NXT का हिस्सा बनते हैं तो वो मौजूदा स्थिति से बेहतर ही होंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो WWE Clash of Champions 2019 में नहीं होनी चाहिए
#3 डैना ब्रूक
डैना ब्रूक एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिनमें काफी हुनर है। वो अगर अपने करियर को देखें तो शार्लेट फ्लेयर के साथ वाला समय ही उनके करियर का बेस्ट समय था। डैना ना तो टाइटस वाले ग्रुप के दौरान कोई धमाल कर सकीं और ना ही एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर उनका करियर आगे बढ़ा। ये NXT में अपने काम से अपने करियर को बदल सकती हैं।