#2 ऑथर्स ऑफ पेन
एक टैग टीम के तौर पर NXT में जितना अच्छा प्रदर्शन ऑथर्स ऑफ पेन का था, उतना शायद ही किसी और टीम का रहा है। यही वजह है कि अगर ये वापस से डेवलपमेंटल ब्रैंड का हिस्सा बनते हैं तो उससे इनके करियर और किरदार दोनों को फायदा मिलेगा। जब आप एक चैंपियनशिप के स्तर के रेसलर हों तो आप अच्छे से अच्छा प्रदर्शन और चैंपियनशिप के लिए मौके चाहेंगे। ये मौके ऑथर्स ऑफ पेन को NXT में मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो 2020 से पहले WWE में देखने को मिल सकती है
#1 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ का नाम यहाँ देखकर चौंकिए मत क्योंकि 2008 से मेन रोस्टर का हिस्सा बने जिगलर को कोई खास सफलता नहीं मिली है। डॉल्फ भले ही ट्रिपल क्राउन चैंपियन हैं लेकिन फिर भी उनका करियर कोई खास अच्छा नहीं रहा है। इन्हें हमेशा एक मिड कार्ड रेसलर ही माना गया है।