10 चौंकाने वाली चीज़ें जो 2020 से पहले WWE में देखने को मिल सकती है

दोस्त या दुश्मन
दोस्त या दुश्मन

डब्लू डब्लू ई (WWE) में इस साल कई अद्भुत पल हुए हैं। इनमें महिला रेसलर्स का रेसलमेनिया के मेन इवेंट में होना और रोमन रेंस का ब्लड कैंसर को हराना शामिल है। इसके साथ साथ कोफीमेनिया का प्रभाव जिसकी वजह से कोफी रेसलमेनिया में WWE चैंपियन बन सके। ब्रे वायट का फीन्ड किरदार भी इस साल की एक बड़ी घटना है।

Ad

अब भी इस साल में कुछ महीने बचे हुए हैं और कंपनी ने फैंस के लिए कई सरप्राइज प्लान किए हुए हो सकते हैं। इसकी वजह NXT में होने वाले बदलाव और स्मैकडाउन का फॉक्स में जाना शामिल है।

ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले 5 आंकड़े जिनके बारे में हर रेसलिंग फैन को मालूम होना चाहिए

इस आर्टिकल में हम आपको उन 10 चौंकाने वाली चीजें के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल के आखिर में कंपनी में देखने को मिल सकती हैं।

#10 साशा बैंक्स रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैं

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच और साशा बैंक्स क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगी। इन दोनों के पास काफी मोमेंटम है और ये देखना होगा कि क्या साशा शो में चैंपियन बन पाएंगी। वैसे भी ये मुमकिन है कि अगर वो शो में चैंपियन ना बनें तो भी साल खत्म होने से पहले वो चैंपियन बन जाएंगी। ऐसा तब मुमकिन है जब बैकी स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाती हैं।

#9 द मिज़ फिर से हील बन सकते हैं

youtube-cover
Ad

इस समय मिज़ एक बेबीफेस हैं लेकिन ये मुमकिन है कि वो आने वाले समय में एक हील बन सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे उनके पास एक नए किरदार में काफी कुछ करने को होगा। वो दोनों ही किरदारों में धमाल करते हैं, लेकिन हील मिज़ का मजा ही अलग है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#8 फिन बैलर ओसी का हिस्सा बन जाते हैं

youtube-cover
Ad

समरस्लैम के प्री शो में एजे स्टाइल्स ने फिन से कहा था कि उन्हें जब भी जरूरत होगी क्लब उनके साथ खड़ा होगा। यही बात एजे ने बाद में एक ट्वीट के जरिए भी कही जिसमें उनके शब्द थे कि तीन लोगों का ये ग्रुप अभी पूरा नहीं है।

इसका सीधा मतलब है कि आने वाले वक्त में फिन भी इस ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बताते चलें कि स्मैकडाउन जल्द ही फॉक्स का हिस्सा बनने वाला है।

ये भी पढ़ें: 10 बुजुर्ग WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में भी रेसलिंग कर रहे हैं

#7 ऑन स्क्रीन ऑथॉरिटी फिगर्स का आना

youtube-cover
Ad

अथॉरिटी फिगर्स ने हमेशा ही कंपनी की प्रोग्रामिंग को फायदा पहुंचाया है। इस समय भले ही पॉल और एरिक रिंग और कैमरा के सामने नहीं हैं, ये बिल्कुल मुमकिन है कि एरिक और पॉल जल्द ही कंपनी के शोज़ में टीवी पर नजर आएं।

#6 गोल्डबर्ग मैच

youtube-cover
Ad

गोल्डबर्ग के पिछले प्रदर्शन को अगर हटा दिया जाए तो सुपर शोडाउन में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इन्होने एक तरफ जहाँ अंडरटेकर के साथ गलत मूव्स किए, वहीँ हाल में उनके मैच कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं। ऐसा मुमकिन है कि सऊदी अरब में होने वाले शो के दौरान ना सिर्फ अंडरटेकर बल्कि गोल्डबर्ग भी वापसी करें और ये एक अच्छी बात होगी। वैसे भी दिग्गज सुपरस्टार्स को सऊदी में काफी मान प्राप्त है।

ये भी पढ़ें: 6 WWE रेसलर्स जिनके साथ सीएम पंक ने फाइट की है और आप उनके बारे में नहीं जानते

#5 ल्यूक हार्पर WWE टीवी का हिस्सा बनते हैं

youtube-cover
Ad

अब चूँकि ल्यूक हार्पर चोट से भी बाहर आ चुके हैं और वो कंपनी के द्वारा रिलीज भी नहीं किए गए हैं तो ये मुमकिन है कि वो जल्द ही किसी कहानी का हिस्सा बनें। अब वो कहानी रॉ में होगी, स्मैकडाउन में या फिर NXT में ये देखने वाली बात होगी।

#4 साशा बैंक्स और बेली के बीच दूरियाँ

youtube-cover
Ad

साशा बैंक्स के द्वारा कंपनी से छुट्टी लेने से पहले इस बात के कयास थे कि कंपनी साशा और बेली के बीच रॉ बनाम स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन वाला मैच करवाने वाली थी। अब चूँकि साशा और बेली दोस्त हैं और दोनों ही हील हैं तो ऐसा होना कम ही मुमकिन लगता हैं। अगर ये देखा जाए कि सर्वाइवर सीरीज के बीच में क्लैश ऑफ चैंपियंस, हैल इन ए सेल और ड्राफ्ट का वक्त है तो ये मुमकिन है।

ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया

#3 अपोलो क्रूज एक हील बन जाते हैं

youtube-cover
Ad

अपोलो क्रूज अबतक एक बेबीफेस हैं लेकिन उससे उनके काम और नाम को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। वो लगातार फैंस के बीच अपनी जगह बना पाने में मुश्किल पा रहे हैं। क्या हो अगर वो आने वाले समय में एक हील बन जाएं? आखिरकार एक हील किरदार ने कई रेसलर्स को फायदा पहुंचाया है।

#2 ब्रे वायट जल्द ही कंपनी के मेन शोज का हिस्सा होंगे

youtube-cover
Ad

ब्रे वायट का इटर ऑफ वर्ल्डस वाला किरदार 2017 में ही खराब बन गया था। उसके बाद 2018 में उनका किरदार और बेकार बन गया। वो एक बेबीफेस की तरह कोई धमाल नहीं कर पा रहे थे। 2019 में वो फीन्ड के किरदार के साथ आए हैं और इस समय उनसे ज्यादा कोई भी रेसलर पसंद नहीं किया जा रहा है। ये बात देखने वाली होगी कि आनेवाले समय में वो चैंपियन बनते हैं या ऐसा नहीं होता है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के साथ कई WWE सुपरस्टार्स ने बोले हिंदी डायलॉग्स, सुनकर हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट

#1 कोफी किंग्सटन अपनी WWE चैंपियनशिप हार जाएंगे

youtube-cover

समरस्लैम के बाद से कोफी को कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है। अब ये देखना होगा कि क्या वो आनेवाले समय में अपना टाइटल अपने पास रख पाते हैं या ऐसा नहीं होता है। ये एक बड़ा सवाल है।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications