डब्लू डब्लू ई (WWE) में इस साल कई अद्भुत पल हुए हैं। इनमें महिला रेसलर्स का रेसलमेनिया के मेन इवेंट में होना और रोमन रेंस का ब्लड कैंसर को हराना शामिल है। इसके साथ साथ कोफीमेनिया का प्रभाव जिसकी वजह से कोफी रेसलमेनिया में WWE चैंपियन बन सके। ब्रे वायट का फीन्ड किरदार भी इस साल की एक बड़ी घटना है।
अब भी इस साल में कुछ महीने बचे हुए हैं और कंपनी ने फैंस के लिए कई सरप्राइज प्लान किए हुए हो सकते हैं। इसकी वजह NXT में होने वाले बदलाव और स्मैकडाउन का फॉक्स में जाना शामिल है।
ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले 5 आंकड़े जिनके बारे में हर रेसलिंग फैन को मालूम होना चाहिए
इस आर्टिकल में हम आपको उन 10 चौंकाने वाली चीजें के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल के आखिर में कंपनी में देखने को मिल सकती हैं।
#10 साशा बैंक्स रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैं
बैकी लिंच और साशा बैंक्स क्लैश ऑफ चैंपियंस में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगी। इन दोनों के पास काफी मोमेंटम है और ये देखना होगा कि क्या साशा शो में चैंपियन बन पाएंगी। वैसे भी ये मुमकिन है कि अगर वो शो में चैंपियन ना बनें तो भी साल खत्म होने से पहले वो चैंपियन बन जाएंगी। ऐसा तब मुमकिन है जब बैकी स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाती हैं।
#9 द मिज़ फिर से हील बन सकते हैं
इस समय मिज़ एक बेबीफेस हैं लेकिन ये मुमकिन है कि वो आने वाले समय में एक हील बन सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे उनके पास एक नए किरदार में काफी कुछ करने को होगा। वो दोनों ही किरदारों में धमाल करते हैं, लेकिन हील मिज़ का मजा ही अलग है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं