#3 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले का करियर अबतक WWE में इतना अच्छा नहीं रहा है। रैसलमेनिया 34 के बाद इन्होंने रॉ में अपनी वापसी की और इसके बाद से ही इन्हें गलत तरीके से बुक किया जा रहा है।
इस दौरान हमें लैश्ले की दुश्मनी रोमन रेंस के साथ भी दिखी थी। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के अंदर हमें इन दोनों रैसलर्स का मैच देखने को मिला था। इस मैच में लैश्ले ने रोमन रेंस को पिन करके हरा दिया था।
लेकिन इसके अगले ही रात रॉ में रोमन रेंस ने लैश्ले को पिन करके हिसाब बराबर किया। अबतक लैश्ले की बुकिंग WWE के अंदर काफी अजीब रही है।
एक समय पर कंपनी इन्हें ताक़तवर दिखाती है तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें ख़राब सैगमेंट्स और दुश्मनी में बुक करती है। लैश्ले एक अच्छे रैसलर हैं जिन्हें कंपनी के अंदर अच्छी तरह से बुक किया जाना चाहिए लेकिन कंपनी ऐसा नहीं कर रही है।