#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस के जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ही WWE के सबसे ताक़तवर रैसलर बने हुए हैं। रॉ में इन्हें काफी पुश दिया जा रहा है। कुछ हफ्तों पहले इनपर हमला हुआ था और इस कारण स्ट्रोमैन को सर्जरी भी करवानी पड़ी थी।
TLC में इन्होंने अपनी वापसी करते हुए बैरन कॉर्बिन का सामना किया। इस मैच में कॉर्बिन की हार हुई और मुकाबले में डाली गई शर्तों के अनुसार, अब स्ट्रोमैन रॉयल रम्बल में लैसनर का सामना करेंगे।
साल 2017 में हमें स्ट्रोमैन का फास्टलेन में रेंस के मैच साथ देखने को मिला था। इस मैच में स्ट्रोमैन की हार हुई थी। इसके बाद स्ट्रोमैन ने पेबैक और ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रेंस को सीधे हराया था।
स्ट्रोमैन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो बड़ी ही आसानी से रेंस को हराने में कामयाब रहे हैं। हालांकि अबतक इन्होंने कोई सिंगल्स टाइटल अपने नाम नहीं किया है।