#1 फिन बैलर
फिन बैलर का नाम सबसे चौंकाने वाला है। इस समय रॉ में फिन बैलर की बुकिंग काफी अजीब चल रही है। एक समय पर फिन को काफी शानदार तरीके से बुक किया जाता था लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ समय तक चला।
मेन रोस्टर में आने के कुछ समय बाद ही इन्होंने रोमन रेंस को हराया था। ये बैलर का मेन रोस्टर में दूसरा मैच था। रोमन रेंस को हराने के बाद बैलर ने समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस का सामना किया था।
इस मैच को भी उन्होंने जीता था और इससे वह WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि इस मैच में वह चोटिल हो गए थे और अगली ही रात रॉ में उन्हें अपनी चैंपियनशिप कंपनी को वापस सौंपनी पड़ी।
पिछले कुछ समय में बैलर की बुकिंग में थोड़ा सुधार हुआ है और TLC के अंदर इन्होंने मैकइंटायर को हराकर सभी को चौंका दिया था।
लेखक- मोहित कुशवाहा; अनुवादक- ईशान शर्मा