WWE विश्व की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। यहां हर तरह के रेसलर आकर अपनी रेसलिंग काबिलियत से फैंस और अथॉरिटी को खुश करते हैं। अनेकों रेसलर अडियल स्वभाव के होते हैं जो किसी युवा यहां तक कि बड़े रेसलरों से हारने से भी मना कर देते हैं। हमें अनेकों बार इस बारे में सुना है। मगर कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई रेसलर अपने साथी रैसलर से खिलाफ जीतने से ही मना कर दे।
किसी रेसलर द्वारा यह करने के पीछे उसकी अपने विरोधी के प्रति इज्जत दर्शाती है। यह बात साबित करती है कि वह अपने साथी रेसलर के भविष्य और कंपनी की स्टोरीलाइन को लेकर काफी चिंतित है। WWE में कई बार ऐसा हुआ है, जब रेसलरों ने यह किया।
एक नजर 5 मौकों पर जब रेसलरों ने मैच जीतने से ही साफ इंकार कर दिया।
सीएम पंक ने रोमन रेंस के खिलाफ जीतने से मना किया
2014 WWE के लिहाज से बड़ा ही यादगार साल साबित हुआ। इस साल की शुरुआत में सीएम पंक हमेशा के लिए कंपनी छोड़कर चले गए और फिर कभी नहीं लौटे। शील्ड के रूप में रोमन रेंस का करियर ग्राफ भी बेहद ऊपर की तरफ जाने लग रहा था।
6 जनवरी 2014 को ओल्ड स्कूल रॉ हुआ। इस मैच में सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच मैच हुआ। यहां मैच सीएम पंक की जीत के लिए तैयार किया गया था। मगर सीएम पंक ने मैच जीतने से मना कर दिया। उनका मानना था कि मैच में रोमन रेंस की जीत होनी चाहिए ताकि वह मजबूत दिखें। सीएम पंक द्वारा उठाया गया यह कदम कारगर था। WWE के बड़े सुपरस्टार होने के बावजूद उन्होंने रोमन रेंस को आगे बढ़ाने की बात कही और खुद को हार दिलवाई। यह बात साबित करती है कि सीएम पंक दूरदर्शी थे और वह रोमन रेंस की प्रतिभा को पहचान चुके थे।