डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले मेगा इवेंट क्राउन ज्वेल 2019 के शुरू होने में अब बेहद कम समय बचा है। ये इवेंट इस बार किंग सऊद यूनिवर्सिटी स्टेडियम, रियाद होगा। इस पीपीवी में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामान अपने पुराने दुश्मन केन वैलासकेज़ से होगा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस एक बार फिर से ब्रे वायट/द फीन्ड के खिलाफ रिंग में नज़र आएंगे। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना बॉक्सिंग की दुनिया के स्टार माइक टायसन से होगा। इसके अलावा शो में कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्हे इस बार जीत हासिल करने की बेहद जरूरत है। तो आइए जानते है उन 5 स्टार्स के बारे में।
#5 कोफी किंग्सटन (न्यू डे )
ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच हराने के बाद से ही कोफी किंग्सटन लगातार मेन इवेंट और टाइटल पिक्चर से दूर हैं। ऐसे में अगर WWE उन्हें एक बार फिर से मेन इवेंट या टाइटल पिक्चर में लाना है तो शो में होने वाले टैग टीम टूर्नामेंट को वो जीत सकते हैं। इस टूर्नामेंट में अगर न्यू डे जीत हासिल कर लेती है तो वो टैग टीम डिवीजन में एक बार फिर से खुद को मेन स्टार्स में शामिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: पूर्व NXT चैंपियन ने 14 बार के WWE चैंपियन को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया
इसके अलावा उनके पास मौका होगा कि वो आने वाले समय में टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।कोफी को भी इस जीत का फायदा होगा क्योंकि लैसनर के खिलाफ हारने के बाद वो लगातार साइडलाइन हो रहे हैं। इसके अलावा इस जीत से वो एक बार फिर से WWE टाइटल के लिए भी चैलेंज कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं