5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank 2019 में जीत की सख्त जरूरत है

The Miz & Roman Reigns both have huge matches at MITB

बैकी लिंच

Ad
Becky 2 Belts has a daunting task ahead of her at MITB

मनी इन द बैंक पीपीवी में बैकी लिंच रॉ और स्मैकडाउन चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करती हुईं नज़र आएंगी। बैकी का पहला मुकाबला लेसी इवांस और दूसरा मुकाबला शार्लेट फ्लेयर से होगा।

Ad

कंपनी को चाहिए कि दोनों मुकाबलों में वह बैकी लिंच को जीत के लिए बुक करे, क्योंकि बैकी लिंच ने रैसलमेनिया 35 के ग्रैंड स्टेज पर दोनों टाइटल अपने नाम किए थे और इतनी जल्दी उनका टाइटल गंवाना उनके कैरेक्टर को नुकसान पहुंचा सकता है।

कोफी किंग्सटन

Kofi Kingston is a month into his WWE title run

बैकी लिंच की ही तरह कोफी किंगस्टन रैसलमेनिया 35 में WWE चैपियन बने। चैंपियन बनने के लिए कोफी किंग्सटन को लंबा इंतजार करना पड़ा था। रैसलमेनिया के बाद अब कोफी किंग्सटन मनी इन द बैंक में केविन ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे।

इस मुकाबले में कंपनी को चाहिए की कोफी को जीत के लिए बुक किया जाए। कोफी किंग्सटन इस समय फैन फेवरेट हैं दूसरा उन्होंने चैंपियन बनने के लिए काफी मेहनत है। ऐसे में मनी इन द बैंक में उनकी हार फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications