बैकी लिंच ने 2013 में WWE में पहला कदम रखा
कुछ साल पहले WWE की यूट्यूब सीरीज "My First Job" में बैकी लिंच ने कहा था कि उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट का काम भी किया है। लेकिन इसके अलावा भी वो कई दूसरी तरह की जॉब भी कर चुकी हैं।
लिंच ने बताया कि 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कार वॉश शॉप खोली थी। 14 साल की उम्र के बाद वो एक बार में काम करने लगीं। उसके अलावा एक सैंडविच शॉप और बाद में पिज़्ज़ा शेफ का भी काम कर चुकी थीं।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने की धमकी दी
केविन ओवेंस
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। 2017 में Mlive को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, "मैं केवल खुश रहना चाहता था, रेसलिंग करियर के शुरू होने के 7 साल बाद तक भी मैंने गैस स्टेशन पर काम किया था। ये बड़े ही सौभाग्य की बात रही कि मेरे बॉस मुझे रेसलिंग के लिए अतिरिक्त समय दिया करते थे"