# विकी गुरेरो मेडिकल विभाग में कर रही हैं काम
2005 में इनके पति एडी गुरेरो की मौत हुई तो विकी गुरेरो को बहुत बड़ा सदमा लगा था, जिससे उबरने में WWE ने उनकी मदद की। चावो गुरेरो और रे मिस्टीरियो के साथ काम करने के बाद उन्होंने ऐज और डॉल्फ जिगलर को मैनेज भी किया।
उनका बेहतरीन सफर यहीं ख़त्म नहीं हुआ और कुछ समय बाद विकी रॉ और स्मैकडाउन जनरल मैनेजर की भूमिका में भी कार्यरत रहीं।
साल 2014 में विकी ने WWE छोड़ने का फैसला लिया और इसके तुरंत बाद ही उन्होंने इस बात का एलान भी किया कि वो मेडिकल विभाग में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो द रॉक को रिटायर कर सकते हैं
# रिको बने सिक्योरिटी ऑफ़िसर
रिको का डेब्यू साल 2002 में हुआ था और पहले मैच में वो सिक्स मैन टैग टीम का हिस्सा रहे। बिली, चक और रिको की टीम को अल स्नो, मावेन और रिकीशी की टीम पर बेहतरीन जीत हासिल हुई।
कुछ समय बाद उन्हें मंडे नाइट रॉ में 3 मिनट वार्निंग टीम का मैनेजर बनाया गया। 3 मिनट वार्निंग(रोज़ी और जमाल) एक हील टीम हुआ करती थी। अभी उन्हें WWE में काम करते हुए दो साल ही पूरे हुए थे कि 2004 में उन्हें WWE से रिलीज़ कर दिया गया।
WWE से बाहर जाने के एक साल बाद ट्रेनिंग लेनी शुरू की और क्लार्क काउंटी में नौकरी मिली। जहां वो दस अन्य ऑफिसर्स को लीड किया करते थे।