#4 टेड डी बियासी

टेड डी बियासी का WWE करियर द लैगेसी (रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और टेड डी बियासी की टीम) से शुरू हुआ। लोग उन्हें अगला WWE चैंपियन बनते देखना चाहते थे।
उन्हें क्राउड द्वारा मिल रही प्रतिक्रियाओं से साफ था कि टेड डी बियासी, WWE के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बन सकते थे।
मगर जैसे ही 'द लैगेसी' का अंत हुआ, इस सुपरस्टार के सपने भी चकनाचूर हो गए। उनकी बजाय रैंडी ऑर्टन को मुख्य भूमिका में रैसलमेनिया में जगह मिली। आज हम सभी देख सकते हैं कि रैंडी ऑर्टन का WWE में क्या औधा है।
#3 द मिज

मिज, समय-समय पर WWE के बहुत काम आये हैं। उन्होंने अपने दम पर रैसलिंग की दुनिया में लोकप्रियता हासिल की है।
माइक पर बोलने की बेहतरीन स्किल्स ही उन्हें विंस मैकमैहन का चहेता बनाती है। यह भी एक सच है कि मिज ने एक बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बेहतर काम किया है न कि उस किरदार में जो WWE ने उन्हें सौंपा है।
जाहिर था कि यदि उन्हें बेबीफेस के रूप में मौके दिए जाते, तो आप खुद सोचिये मिज को अगला जॉन सीना बनने से कोई नहीं रोक सकता था।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जिनका चेस्ट साइज़ सबसे बेस्ट है