जब आप एक WWE सुपरस्टार हों तब किसी भी तरह मुकाबले को जीतना चाहेंगे। रैसलर्स के लिए लाइव इवेंट और टेलीविजन में मिली बड़ी जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है।
चैंपियनशिप जीतने से एक रैसलर का करियर बहुत अच्छा बन सकता है। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। यहां तक कि कुछ सुपरस्टार्स ने चोटिल होने का ड्रामा भी किया है ताकि वह अपने विरोधियों से बच कर जीत सकें। पहले के समय में WWE में कई सैगमेंट दिख चुके हैं।
आइए जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने एक समय पर चोटिल होने का सिर्फ ड्रामा किया था।
#5 साल 2005 में रैंडी ऑर्टन ने रिटायर होने का ड्रामा किया
साल 2005 में रैंडी ऑर्टन ने अंडरटेकर को नो मर्सी में जिंदा जला दिया था। हम सब जानते हैं कि जो पहले से मरा हुआ हो उसे मारना मुश्किल होता है और इसलिए द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज में अपनी वापसी करते हुए दोनों रैसलर्स के बीच आर्मागेडन में हैल इन ए सैल मुकाबला तय करवाया। अपनी जान की फ़िक्र करते हुए ऑर्टन स्मैकडाउन में 1 दिन आए और उन्होंने बताया कि चोटिल होने के कारण वह रिटायरमेंट ले रहे हैं। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 25 साल की थी।
हालांकि, WWE के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इस कारण इन्हें यह मुकाबला करना पड़ा। जब इन दोनों का मुकाबला हुआ तब काफी खून ख़राबा भी हुआ था और आखिर में द अंडरटेकर ने ऑर्टन को हरा दिया था। इस मुकाबले के अंदर रैंडी ऑर्टन की पिता बॉब ऑर्टन भी दखल देते हुए नजर आए थे लेकिन इन सभी के बावजूद अंडरटेकर इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे।
यह मुकबला रैंडी ऑर्टन के करियर के अच्छे मुकाबलों में से एक था।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#4 एलेक्सा ब्लिस ने हाथ टूटने का नाटक किया (2017)
साल 2016 के ब्रांड एक्सटेंशन के बाद एलेक्सा ब्लिस को स्मैकडाउन लाइव में डाल दिया गया था। सिर्फ कुछ लोगों ने ही सोचा होगा कि उनका करियर यहां पर अच्छा होगा। हालांकि मेन रोस्टर में 2 साल रहने के बाद एलेक्सा ब्लिस अपने नाम 5 विमेंस चैंपियनशिप कर चुकी थीं और इसके अलावा वह रैसलमेनिया 33 और 34 में चैंपियन बनकर भी लड़ते हुए दिखीं थी।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे-पर-व्यू में एलेक्सा का सामना साशा बैंक्स के साथ हुआ था और उस मुकाबले में एलेक्सा अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर रही थी इस मैच के दौरान एक वक्त पर एलेक्सा अपने हाथ को पकड़े हुए खड़ी थी जो कि थोड़ा मुड़ा हुआ था। रैफरी ने उनकी मदद करने की कोशिश की और वहीं साशा यह सब देख रही थी।
इसके कुछ समय के बाद एलेक्सा ने साशा पर हमला किया और यह बताया कि यह चोट नकली थी। इसके बाद साशा बैंक्स ने इस मैच को काउंट आउट के जरिए जीत लिया था।
#3 ट्रिपल एच को सांप ने काट लिया था (1999)
WWF में 4 साल का समय बिताने के बाद ट्रिपल एच ने आखिरकार साल 1999 में अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। उन्होंने समरस्लैम में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर ऐसा किया था। अपनी हार के बाद स्टीव ऑस्टिन अपने टाइटल को वापस पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए थे और उन्होंने ऐसा किया भी था।
ऑस्टिन ने ट्रिपल एच को लॉकर रूम के अंदर बंद कर दिया था जिसमें असली सांप मौजूद थे। फैंस सुन सकते थे कि ट्रिपल एच कितनी तेजी से चिल्ला रहे हैं लेकिन ऑस्टिन ने उनकी बातों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे थे। इसके कुछ समय के बाद ट्रिपल एच स्मैकडाउन में नजर आए जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से सूजा हुआ था और उनका आत्मविश्वास भी टूट चुका था।
ट्रिपल एच ने यह घोषणा की कि वह WWF से अब जा रहे हैं और अपने टाइटल को ऑस्टिन को वापस भी देंगे। हालांकि सब जानते हैं कि यह सब नकली था और आज भी वह कंपनी के लिए काम कर रहे हैं।
#2 एडी गुरेरो ने झूठ बोल कर जीत दर्ज की (2004)
इस बात में कोई शक नहीं है कि एडी अपने मुक़ाबलों में जीत दर्ज करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। साल 2004 में उन्होंने ऐसा किया भी था। ब्रॉक लैसनर से WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को कर्ट एंगल के खिलाफ दोबारा डिफेंड किया। इस पूरे मैच के दौरान गुरेरो अपने पैर का खास ख्याल रख रहे थे। मैच के दौरान कर्ट एंगल ने उन्हें एंकल लॉक देने की कोशिश की थी।
हालांकि मैच खत्म होने के दौरान एडी ने अपने जूतों के फीते खोल दिए थे और जब एंगल दोबारा से उन्हें एंकल लॉक देने आए तब एडी के जूते उनके पैर से बाहर निकल गए थे और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने एंगल को रोल अप के जरिये पिन कर दिया।
ऐसा होते हुए देख एरीना में मौजूद ज्यादातर फैंस चौक गए थे और सबसे बड़ा झटका एंगल को लगा था।
#1 ब्रेट हार्ट ने नकली चोट दिखा कर विंस मैकमैहन को पागल बनाया
जब ब्रेट हार्ट ने WWE के अंदर अपनी वापसी की थी तब उन्होंने विंस मैकमैहन को उनके साथ मैच लड़ने को कहा था।
हालांकि कंपनी के चेयरमैन इस बात से राजी नहीं हुए और उन्होंने रैसलमेनिया में उनका सामना करने से इंकार कर दिया। इसके बाद हार्ट WWE यूनिवर्स को अलविदा कहते हुए एरिना को छोड़ा और आगे चलकर गाड़ी से उनका एक्सीडेंट हो गया जिसके कारण की टांग में चोट लगी।
इन सभी को देखते हुए विंस रैसलमेनिया में उनका का सामना करने के लिए राजी हो गए। इन दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ और इसके तुरंत बाद ब्रेट ने यह खुलासा किया क्यों टांग में कोई चोट नहीं लगी है और यह सब एक ड्रामा था ताकि मैकमैहन मैन उनके साथ मैच लड़ सके।
उस साल में इन दोनों के बीच एक मैच देखने को मिला था जो कि रैसलमेनिया में हुआ और मैकमैहन को हराते हुए ब्रेट ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
लेखक- थॉमस लॉसन अनुवादक- ईशान शर्मा