#4 एलेक्सा ब्लिस ने हाथ टूटने का नाटक किया (2017)
साल 2016 के ब्रांड एक्सटेंशन के बाद एलेक्सा ब्लिस को स्मैकडाउन लाइव में डाल दिया गया था। सिर्फ कुछ लोगों ने ही सोचा होगा कि उनका करियर यहां पर अच्छा होगा। हालांकि मेन रोस्टर में 2 साल रहने के बाद एलेक्सा ब्लिस अपने नाम 5 विमेंस चैंपियनशिप कर चुकी थीं और इसके अलावा वह रैसलमेनिया 33 और 34 में चैंपियन बनकर भी लड़ते हुए दिखीं थी।
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे-पर-व्यू में एलेक्सा का सामना साशा बैंक्स के साथ हुआ था और उस मुकाबले में एलेक्सा अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर रही थी इस मैच के दौरान एक वक्त पर एलेक्सा अपने हाथ को पकड़े हुए खड़ी थी जो कि थोड़ा मुड़ा हुआ था। रैफरी ने उनकी मदद करने की कोशिश की और वहीं साशा यह सब देख रही थी।
इसके कुछ समय के बाद एलेक्सा ने साशा पर हमला किया और यह बताया कि यह चोट नकली थी। इसके बाद साशा बैंक्स ने इस मैच को काउंट आउट के जरिए जीत लिया था।
Published 08 Nov 2018, 18:00 IST