4- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लीटा
पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लीटा एथलेटिक सुपरस्टार थी और वह मैच के दौरान हाई-रिस्क मूव्स का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटती थी। हालांकि, लीटा को अपने करियर के दौरान कभी भी लैडर मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं मिला था लेकिन हार्डी बॉयज के साथ स्टोरीलाइन के दौरान लीटा कई लैडर मैचों के दौरान जरूर मौजूद रहीं थी।
इस वजह से लीटा को लैडर मैचों के बारे में जरूर काफी कुछ सीखने को मिला होगा। यही कारण है कि अगर लीटा को मौका मिलता तो वह Money in the Bank लैडर मैच में जरूर बेहतरीन प्रदर्शन करती।
3- WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज Money in the Bank मैच के लिए ही बने हैं
WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज 2020 Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा थे लेकिन क्रूज के चोटिल होने की वजह से उन्हें अंतिम समय में इस मैच से हटा दिया गया था। आपको बता दें, क्रूज को अभी तक WWE में किसी भी तरह का लैडर मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है।
क्रूज एथलेटिक सुपरस्टार हैं और उनकी इन-रिंग स्किल्स भी कमाल की है। एथलेटिक सुपरस्टार होने की वजह से क्रूज बड़े ही आसानी से हाई-फ्लाइंग मूव्स परफॉर्म कर सकते हैं। यही कारण है कि अगर मौका मिले तो वह Money in the Bank लैडर मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी को प्रभावित कर सकते हैं।