एजे ली के साथ सेटल होने के पहले पंक, एक प्लेबॉय थे। कंपनी में रहते हुए मारिया, लिटा, दैफनी और बेथ फेओनिक्स के साथ उनके रिश्ते जुड़े। इस दौरान उन्होंने कई नफरत करने वाले भी बनाए। उसमें से एक हैं बेथ फेओनिक्स। बेथ, पंक से बहुत नफरत किया करती थी और इसके पीछे उनके पास सही वजह भी थी। उनके ब्रेक अप के बाद पंक ने खुले आम सबके सामने कहा कि 'आप जिससे प्यार करते हैं, बाद वो कचरा बन जाते हैं।' हालांकि उन्होंने यहां पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उंगली सीधे सीधे बेथ पर उठाई गई थी। अफवाहें हैं कि बेथ के साथ रिश्ते में रहते हुए पंक और लिटा के संबंध जुड़ गए थे और फिर पंक के इस कमेंट के बाद बेथ ने दोनों को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। आज बेथ की शादी एज से हो चुकी है।
Edited by Staff Editor