5 WWE Superstars जिन्होंने Royal Rumble मैच में Roman Reigns को एलिमिनेट किया

wwe superstars eliminated roman reigns in royal rumble
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को काम करते-करते एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। उनके मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2012) में हुई और वो आगे चलकर मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बनने और रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच जीतने जैसी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।

Ad

रोमन ने साल 2014 में रंबल मैच में अपना डेब्यू किया था। उसके बाद कई अन्य मौकों पर इस मल्टी-मैन मैच का हिस्सा बने और एक मौके पर इसे जीता भी है। इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्होंने Royal Rumble मैच में Roman Reigns को एलिमिनेट किया हुआ है।

#)2014 के WWE Royal Rumble मैच में बतिस्ता ने एलिमिनेट किया

Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि Roman Reigns ने Royal Rumble मैच में अपना डेब्यू साल 2014 में किया था। उस समय तक द शील्ड टूटी नहीं थी, लेकिन रोमन रेंस को एक पावरहाउस के रूप में दिखाया जाने लगा था। आपको याद दिला दें कि 2014 के रंबल मैच में उन्होंने 15वें स्थान पर एंट्री ली थी।

रेंस ने आते ही रिंग में अपना वर्चस्व कायम किया और एक-एक कर कई बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। उन्होंने इस मैच में 33 मिनट से भी ज्यादा समय रिंग में बिताने के दौरान कुल 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। रोमन को इस मैच में बहुत मजबूत दिखाया गया और अंत में उन्हें ही एलिमिनेट कर बतिस्ता ने मुकाबले को जीता था।

#)2016 - ट्रिपल एच

Ad

2014 के शानदार प्रदर्शन के बाद अगले साल यानी 2015 में Roman Reigns को Royal Rumble विजेता बनने के लिए बुक किया गया। रंबल मैचों में उन्हें लगातार मजबूत दिखाया जा रहा था और ये सिलसिला 2016 में भी जारी रहा। उस साल उन्होंने पहले स्थान पर एंट्री ली और रुसेव के साथ मैच की शुरुआत की थी।

उन्होंने इस दौरान 59 मिनट से भी ज्यादा समय रिंग में बिताया, वहीं रुसेव और शेमस समेत कुल 5 सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेला था। वो रिंग में बचे आखिरी 3 सुपरस्टार्स में शामिल रहे, लेकिन इस बीच ट्रिपल एच के हाथों एलिमिनेट हो गए थे, जो इस मैच के विजेता भी बने।

#)2017 - रैंडी ऑर्टन

youtube-cover
Ad

Roman Reigns साल 2014 में पहली बार Royal Rumble मैच के उपविजेता रहे थे, लेकिन 2017 में भी उनके साथ कुछ वैसा ही हुआ। उस समय तक रोमन कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और 2017 के इस मल्टी-मैन मैच में उनकी 30वें स्थान पर एंट्री हुई थी।

उनके आते ही मैच बहुत तेजी से आगे बढ़ा और रोमन ने करीब 5 मिनट के समय में 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था, जिनमें से द अंडरटेकर भी एक रहे। वहीं अंत में रोमन को एलिमिनेट कर रैंडी ऑर्टन अपने करियर में दूसरी बार रंबल विजेता बने थे।

#)2018 - शिंस्के नाकामुरा

youtube-cover
Ad

Roman Reigns WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार तो बन चुके थे, लेकिन क्राउड ने उन्हें अपने हीरो के रूप में स्वीकार नहीं किया था। इसलिए टॉप बेबीफेस होते हुए भी उन्हें नियमित रूप से बू किया जा रहा था, इसी का एक उदाहरण 2018 Royal Rumble मैच में भी देखने को मिला।

इस मैच में रोमन की एंट्री 28वें स्थान पर हुई और उनके आने से पहले अधिकतर दिग्गज सुपरस्टार्स एलिमिनेट हो चुके थे। उनका इस्तेमाल केवल शिंस्के नाकामुरा को मजबूत दिखाने के लिए किया गया, जिन्होंने आगे चलकर इस मैच को जीता भी था। द शील्ड के पूर्व मेंबर ने इस मैच में 4 एलिमिनेशन अपने नाम किए, लेकिन अंत में शिंस्के नाकामुरा के हाथों एलिमिनेट हो गए। यानी उन्हें एक बार फिर रंबल मैच में रनर-अप रहकर संतोष करना पड़ा था।

#)2020 - ड्रू मैकइंटायर

youtube-cover
Ad

इस बात से शायद आप भी सहमत होंगे कि कोई भी सुपरस्टार नहीं चाहेगा कि उन्हें Royal Rumble जैसे स्पेशल मैच में रनर-अप रहना पड़े। मगर Roman Reigns को एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 बार इस मैच का उपविजेता बनना पड़ा है। वो कई बार जीत के करीब आए, लेकिन विजय हासिल नहीं कर पाए। यही घटना साल 2020 में भी उनके साथ घटी थी।

उन्होंने 2020 Royal Rumble मैच में 26वें स्थान पर एंट्री ली थी। उनके आने से पहले ब्रॉक लैसनर उनके रंबल मैच में 12 एलिमिनेशंस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके थे। खैर रेंस ने 16 मिनट से ज्यादा समय रिंग में बिताने के दौरान 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, लेकिन अंत में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाकर जीत हासिल की थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications