4.WWE सुपरस्टार मिकी जेम्स
Ad
Ad
वैसे तो मिकी जेम्स ने प्रो-रेसलिंग से अपना करियर खत्म कर लिया है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना करियर जल्द खत्म कर लिया। मिकी जेम्स WWE रेसलमेनिया 35 में बैटल रॉयल के बाद से नज़र नहीं आई हैं।
मिकी WWE में फ्री एजेंट के रूप में काम कर रही हैं लेकिन पिछले साल घुटने की चोट के बाद वह वापसी नहीं कर पाई हैं। WWE में कई टाइटल अपने नाम कर चुकी मिकी जेम्स की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Edited by Ankit