अब से कुछ ही हफ्तों बाद सऊदी अरब में WWE का अगला शो होने जा रहा है। सुपर शोडाउन पीपीवी किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी, जेद्दाह में 7 जून को आयोजित होगा। WWE ने इस शो के लिए पहले ही कई सारे बड़े मैचों को बुक कर दिया है।
WWE सुपर शोडाउन में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच होगा, वहीं ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्सटन बनाम डॉल्फ ज़िगलर का मैच भी बुक हो चुका है। 'डीमन किंग' फिन बैलर और एंड्राडे के बीच IC चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
रोमन रेंस भी इस शो का हिस्सा होंगे, जहां वह शेन मैकमैहन का सिंगल्स मैच में सामना करेंगे। यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी का नाम आने वाले रॉ के एपिसोड में सामने आ जाएगा।
हालांकि कई सारे टॉप स्टार्स के इस शो में आने के बाद भी कुछ ऐसे भी रैसलर्स ही जो सुपर शोडाउन में नहीं आ रहे हैं। हम बात करने वाले हैं 5 रैसलर्स की जिन्होंने सऊदी अरब के शो में काम करने से मना कर दिया।
#5 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस और कोफी किंग्सटन के बीच मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था, जिसमें केविन को हार का सामना करना पड़ा था।
WWE उनके लिए एक बार फिर से चैंपियनशिप मैच प्लान कर रही थी लेकिन उन्होंने अंत समय में सऊदी अरब जाने से मना कर दिया। इस कारण के चलते डॉल्फ ज़िगलर को सुपर शोडाउन में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मिल गया।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवेंस का परिवार ने उन्हें सऊदी अरब में जाने से रोक लिया। उन्होंने केविन को जाने से मना कर दिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने एक बार फिर से सऊदी अरब के शो में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पिछले साल हुए क्राउन ज्वेल शो में भी हिस्सा लेने से मना कर दिया था और अब सुपर शोडाउन में भी वह दिखाई नहीं देंगे।
पिछले शो से पहले सऊदी अरब दूतावास में वाशिंगटन पोस्ट अखबार के पत्रकार जमाल खशोजी की मौत हो गयी थी। इस हादसे के बाद उन्होंने वहां पर जाने से साफ मना कर दिया था।
#3 एलिस्टर ब्लैक
सुपरस्टार शेक-अप के दौरान एलिस्टर ब्लैक को स्मैकडाउन में डाल दिया गया था। स्मैकडाउन में आने के बाद उन्होंने अभी तक सिर्फ प्रोमो कट किये हैं।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने भी शो में आने से मना कर दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण उनके शरीर पर बने हुए टैटू है, जो कई सारे अलग धर्मों को दर्शाते हैं। ब्लैक के वहां पर जाने से WWE को नुकसान हो सकता है। सऊदी अरब में कई सारे अलग नियम हैं, जिसके चलते शायद WWE भी उन्हें ले जाने से इनकार कर रही है।
#2 सैमी जेन
सैमी जेन ने भी सुपर शोडाउन में आने से मना कर दिया है। WWE को उनके न आने से शायद ही कोई परेशानी होगी, क्योंकि सैमी का सीरिया से संबंध है।
सऊदी अरब के सीरिया के साथ अच्छे रिश्ते नहीं है, जिसके चलते सैमी जेन को वहां आने पर हानि हो सकती हैं। इस कारण से ही WWE ने उन्हें ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी बुक नहीं किया था।
#1 जॉन सीना
सऊदी अरब के फैंस शुरूआत से ही जॉन सीना को उनके देश में देखना चाहते है, लेकिन सीना ने वहां पर आने से इनकार कर दिया है। वह ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वेल में भी नहीं आये थे।
उनके न आने का कारण डेनियल ब्रायन के कारण से मिलता है। वह भी सऊदी अरब में हुए हादसे के कारण शो पर नहीं आ रहे हैं। पिछले दो शो की तरह इस बार भी वह सुपर शोडाउन में मैच नहीं लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- 3 कारण जिनसे साबित होता है कि ब्रॉक लैसनर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने में असफल रहेंगे