5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हाल ही में वापसी के संकेत दिए

जॉन सीना और द रॉक
जॉन सीना और द रॉक

WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में सुपरस्टार्स की वापसी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ होती है। कई सालों से हम देखते आए हैं कि WWE में सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी हुई है।

Ad

ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है

अक्सर पीपीवी में या फिर किसी स्पेशल शो में कंपनी सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी कराती है। फैंस भी हमेशा से सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखना पसंद करते हैं। इस साल समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।

Ad

रोमन रेंस से पहले इस साल की शुरूआत में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी। इस साल कई सुपरस्टार्स चौंकाने वाली वापसी कर चुके हैं। हाल ही में कुछ और सुपरस्टार्स ने भी अपनी वापसी के संकेत दिए हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने हाल ही में अपनी वापसी के संकेत दिए।

5. WWE सुपरस्टार बूगीमैन

Ad

बूगीमैन ने साल 2005 में WWE में डेब्यू किया था। बूगीमैन का WWE में सबसे अनोखा कैरेक्टर था। सभी उनसे काफी डरा करते थे। हाथों में बड़ी सी घड़ी और लकड़ी लेकर आने वाले बूगीमैन कभी भी कीड़े खाने लग जाते थे।

बूगीमैन को साल 2009 में WWE ने रिलीज कर दिया था लेकिन उसके बाद भी वह कई मौकों पर कंपनी में नज़र आए हैं। कुछ हफ्ते पहले बूगीमैन ने ट्विटर पर WWE में अपनी वापसी को टीज किया जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी कंपनी में वापसी हो सकती है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि बूगीमैन WWE में कब वापसी करते हैं और कंपनी उन्हें किस तरह से बुक करती है।वैसे भी बूगीमैन कई बार यह कह चुके हैं कि एक अंतिम रन उनका WWE में बचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं

4. पेज

Ad

एक समय पर पेज की गिनती WWE में टॉप विमेंस सुपरस्टार के रूप में होती थी लेकिन चोट के चलते उन्हें रिंग से दूर होना पड़ा। रेसलमेनिया 30 के बाद हुए रॉ के एपिसोड में पेज ने डेब्यू किया था और एजे ली को हराया। इसके बाद वह कई धमाकेदार मुकाबलों में शामिल हुईं।

रेसलमेनिया 34 के बाद गर्दन की चोट के चलते पेज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद वह कंपनी में जनरल मैनेजर जैसे नॉन-रेसलिंग रोल में नज़र आने लगीं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी गर्दन की चोट काफी ठीक हो चुकी है। उनके इस पोस्ट पर AEW रेसलर ब्रिट बेकर ने पोस्ट करते हुए उन्हें रेसलिंग करने के लिए कहा।

3. टायसन किड

Ad

जून 2015 में टायसन किड को एक खतरनाक चोट का सामना करना पड़ा था। समोआ जो के खिलाफ मुकाबले में उन्हें बुरी तरह से चोट लगी जिसके बाद वह रिंग एक्शन से दूर हो गए। टायसन ने इस बात को खुलासा किया कि उन्हें जो चोट लगी है उसमें केवल 5 फीसदी लोग की सर्वाइव कर पाते हैं। वह काफी लकी है कि वह जीवित हैं।

हाल ही में टायसन किड की पत्नी और WWE सुपरस्टार नटालिया ने सोशल मीडिया पर उनकी एक ट्रेनिंग करते हुए वीडियो पोस्ट की जिससे इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी WWE में वापसी हो सकती है।

Ad

2. बुकर टी

Ad

बुकर टी की गिनती WWE के लेजेंड सुपरस्टार के रूप में होती है। WWE में कई धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा रहे बुकर टी ने हाल ही में अपनी रिंग वापसी को लेकर संकेत दिए।

Reality of Wrestling पॉडकास्ट में बुकर टी ने इस बात का जिक्र किया कि वह 55 साल की उम्र में भी वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह वापसी कर सही तरीके से काम खत्म करना करना चाहते हैं।

1. द रॉक

Ad

द रॉक WWE और हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। फैंस हमेशा से ही उनको रिंग में और बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। हाल ही में द रॉक ने रेसलमेनिया 37 में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही थी।

द रॉक ने कहा था कि कि रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना सम्मान की बात होगी। साथ ही साथ इससे बड़ी बात WWE में जाने की होगी। वहीं रोमन रेंस ने द रॉक की बात का जवाब ट्वीट करते हुए दिया। रोमन रेंस ने इस ट्वीट में अपनी फैमिली को टॉप पर पहुंचाने की बात कही।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications