WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में सुपरस्टार्स की वापसी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ होती है। कई सालों से हम देखते आए हैं कि WWE में सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी हुई है।
ये भी पढ़ें: 9 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस के स्पीयर पर किकआउट किया है
अक्सर पीपीवी में या फिर किसी स्पेशल शो में कंपनी सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी कराती है। फैंस भी हमेशा से सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखना पसंद करते हैं। इस साल समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।
रोमन रेंस से पहले इस साल की शुरूआत में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी। इस साल कई सुपरस्टार्स चौंकाने वाली वापसी कर चुके हैं। हाल ही में कुछ और सुपरस्टार्स ने भी अपनी वापसी के संकेत दिए हैं जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने हाल ही में अपनी वापसी के संकेत दिए।
5. WWE सुपरस्टार बूगीमैन
बूगीमैन ने साल 2005 में WWE में डेब्यू किया था। बूगीमैन का WWE में सबसे अनोखा कैरेक्टर था। सभी उनसे काफी डरा करते थे। हाथों में बड़ी सी घड़ी और लकड़ी लेकर आने वाले बूगीमैन कभी भी कीड़े खाने लग जाते थे।
बूगीमैन को साल 2009 में WWE ने रिलीज कर दिया था लेकिन उसके बाद भी वह कई मौकों पर कंपनी में नज़र आए हैं। कुछ हफ्ते पहले बूगीमैन ने ट्विटर पर WWE में अपनी वापसी को टीज किया जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी कंपनी में वापसी हो सकती है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि बूगीमैन WWE में कब वापसी करते हैं और कंपनी उन्हें किस तरह से बुक करती है।वैसे भी बूगीमैन कई बार यह कह चुके हैं कि एक अंतिम रन उनका WWE में बचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं