बिग ई WWE में आने से पहले पावरलिफ्टिंग करते थे
बिग ई पिछले 11 सालों से WWE में काम करते नजर आ रहे हैं और द न्यू डे को WWE इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक बनाने में उन्होंने अहम योगदान दिया है। उन्हें NXT के इतिहास का केवल दूसरा चैंपियन होने का भी गौरव प्राप्त है।
बिग ई की फ़िजिक के दुनिया में लाखों-करोड़ों दीवाने हैं और ताकत के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। WWE में आने से पहले वो पावरलिफ्टिंग किया करते थे और उन्होंने 2010 में USA पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में भी भाग लिया था।
इसी समय वो हैवीवेट कैटेगरी में टॉप लिफ्टर के रूप में उभर कर सामने आए थे। पावरलिफ्टिंग करियर के दौरान उन्होंने 275-पाउंड भारवर्ग में फ्लोरिडा के सभी पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया था।
अगर उनके पर्सनल रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो उनका स्क्वाट्स में 711 पाउंड्स, बेंच प्रेस में 529 पाउंड्स और डेडलिफ्ट में 799 पाउंड्स भार उठाने का रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जिनके कारण WWE में काफी कुछ बदल गया