# योकोजूना
90 के दशक में WWE में 'न्यू जनरेशन एरा' की शुरुआत हुई और इसी के साथ ब्रेट हार्ट, लेक्स लूगर, अंडरटेकर, योकोजूना समेत कई नए रेसलर्स उभर कर सामने आए। 1992 में कमेंटेटर्स ने कहा था कि कंपनी में जल्द ही अनोआ'ई फैमिली का मेंबर(योकोजूना) डेब्यू करने वाला है।
लेकिन जब उनका डेब्यू हुआ तो उन्हें जापानी सूमो रेसलर के रूप में रिंग में उतारा गया था। किसी ने नहीं सोचा था कि उनका ये कैरेक्टर उन्हें उस समय का फैंस का सबसे पसंदीदा सुपरस्टार बनाने वाला है।
ये भी पढ़ें: WWE रेसलमेनिया के 6 बड़े मैच जो होते-होते रह गए
# मुहम्मद हसन
साल 2004 में OVW के लिए एक ऐसे रेसलर की तलाश की जा रही थी जो अरब-अमेरिकी होने का कैरेक्टर निभा सके। इसके लिए मार्क कोपानी को चुना गया जो इटली से संबंध रखते थे। उस समय शॉन डाइवरी उनके मैनेजर हुआ करते थे जिन्होंने बड़े ही बेहतर तरीके से अपना किरदार निभाया।
दुर्भाग्यवश उनका WWE के साथ सफ़र विवादों के चलते कुछ ही महीनों बाद समाप्त हो गया था। 9/11 हमलों वाले सैगमेंट्स के कारण वो उस समय कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक जरूर बन गए थे।