5 फेमस रेसलर जो दूसरे देशों के लिए लड़ चुके हैं

रेज़र रेमन
रेज़र रेमन

# रेज़र रेमन

youtube-cover

रेज़र रेमन "द न्यू जनरेशन एरा" के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। स्कॉट हॉल एक पूरा पैकेज थे जो कंपनी के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहे थे और WWE से पहले WCW में भी काम कर चुके थे।

असल में वो अमेरिकी राज्य मैरीलैंड से आते हैं लेकिन WWE में उन्हें क्यूबन-अमेरिकन के रूप में प्रदर्शित किया गया जो फ्लोरिडा में रहते थे। उन्हें WCW में रही nWo टीम से ज्यादा पहचान मिली और वो कई जबरदस्त लैडर मैच और रेसलमेनिया इवेंट्स का हिस्सा भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं

# "राउडी" रॉडी पाइपर

youtube-cover

रोडी पाइपर का नाम प्रो रेसलिंग के ग्रेटेस्ट हील सुपरस्टार्स में गिना जाता है और अपने करियर में अधिकांश समय वो स्कॉलैंड के रेसलर होने की भूमिका में नजर आए थे लेकिन असल में वो कनाडा से आते हैं।

ये नाम उन्हें उनके करियर में हुई गलती के कारण मिला था। एक बार वो बैगपाइप्स पहने एंट्री ले रहे थे लेकिन रिंग अनाउंसर को इसके अलावा कुछ नहीं पता था कि उनका नाम रोडी है। बैगपाइप्स के कारण अनाउंसर ने उनका नाम "रोडी द पाइपर" बोल दिया था और तबसे लेकर उनकी मृत्यु तक ये नाम उनके साथ रहा।

Quick Links