4. WWE दिग्गज ऐज
अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कूल ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया की WWE रेसलमेनिया 24 में ऐज बनाम टेकर के मुकाबले में स्ट्रीक तोड़ने की बात की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मिशेल के मुताबिक ऐज ऐसा नहीं करना चाहते थे और वास्तव में इसका तुक भी नहीं बनता था। रेसलमेनिया की स्ट्रीक को तोड़ने के लिए लैसनर सही विकल्प थे।
Published 29 Jun 2020, 19:30 IST