एक WWE सुपरस्टार होना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। एक रेसलर को इसके लिए साल भर ट्रेवल करना, अपनी फिटनेस पर ध्यान देना और सबसे महत्वूपर्ण हर हफ्ते होने वाले शो में मुकाबले लड़ना होता है।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam से जुड़ी 3 अफवाहें जो आपको जरूर जाननी चाहिएइतने बिजी शेड्यूल में सुपरस्टार्स के लिए अपने परिवार और दोस्तों के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। बावजूद इसके कंपनी में उनके काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं क्योंकि उनके साथ उनका काफी समय बितता है।इस ऑर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सबसे सामने यह स्वीकार किया वह दूसरे रेसलर्स को बहुत मिस करते हैं।5. WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने दिवंगत कर्ट हेनिग को याद कियादिवंगत कर्ट हेनिगब्रॉक लैसनर जब WWE के मेन रोस्टर में अपनी जगह बना रहे थे तब उन्हें हॉल ऑफ फेमर कर्ट हेनिग से अच्छी सलाह मिली थी। 2002 की शुरुआत में द बीस्ट के मुख्य रोस्टर की शुरुआत से ठीक पहले, दोनों ने WWE लाइव शो में दो मैच जीते और एक डार्क मैच भी खेला। View this post on Instagram Suplex city bitch 😍 A post shared by 𝘽𝙧𝙤𝙘𝙠 𝙡𝙚𝙨𝙣𝙖𝙧 (@brocklesnernet) on Aug 9, 2020 at 10:30pm PDTइसके एक साल के बाद कर्ट हेनिग का निधन हो गया है। लैसनर ने अपनी बुक डेथ क्लच' में इस बात का जिक्र किया है कि वह कर्ट के बारे में हर दिन सोचते हैं, उन्होंने एक साथ काफी मस्ती की थी, लैसनर ने लिखा आखिर आप क्यों चले गए।ऑन स्क्रीन ब्रॉक लैसनर काफी खतरनाक नज़र दिखते हैं लेकिन रियल लाइफ में वह बाकी लोगों की शांत हैं। कंपनी में अंडरटेकर समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स उनके दोस्त हैं। फिलहाल लैसनर लंबे समय से रिंग से बाहर हैं और उनकी वापसी को कोई अपडेट सामने नहीं आई है।