#4 व्लादिमीर कोज़लोव
WWE में आने से पहले यह यूक्रेनियन स्टार रैसलर डोमेस्टिक स्तर पर कई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर चुका था। 2008 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू एक हील सुपरस्टार के रूप में हुआ।
कोज़लोव प्रतिभा के धनी नहीं थे, शायद इसलिए उन्हें प्रो रैसलिंग में अधिक सफलता नहीं मिली लेकिन कुछ बड़े मैचों में जीत जरूर मिली। इन्हीं बड़ी जीत में से एक उन्हें 27 फरवरी 2009 के स्मैकडाउन एपिसोड में मिली। द डैडमैन टॉप रोप पर चढ़कर ओल्ड स्कूल अटैक लगाने का प्रयास कर रहे थे, मगर कोज़लोव ने इस मूव को काउंटर किया और अंडरटेकर को पिन कर क्लीन जीत हासिल की।
खैर कोजलोव अब रैसलिंग छोड़ चुके हैं और 2012 के बाद वो कभी रिंग में कोई मैच लड़ने नहीं उतरे हैं। उन्होंने अपना आख़िरी मैच IGF रैसलिंग का हिस्सा रहते साल 2012 में जेरोम ली बैनर के खिलाफ लड़ा था।