5 बड़े WWE Superstars जिनका Clash at the Castle में मैच बुक किया जाना चाहिए था 

WWE सुपरस्टार थ्योरी और यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार थ्योरी और यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले

WWE Clash at the Castle: WWE के अगले इवेंट क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) का आयोजन यूके में कार्डिफ, वेल्स में होने जा रहा है। WWE ने इस इवेंट को जबरदस्त तरीके से हाइप किया है और इस इवेंट में कई बड़े मैच होने जा रहे हैं। यही कारण है कि Clash at the Castle के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।

बता दें, इस इवेंट में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी टॉप सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस इवेंट के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका Clash at the Castle में मैच बुक किया जाना चाहिए था।

5 & 4- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज

अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज ने इस साल SummerSlam में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। वहीं, इस शो के बाद हुए Raw के एपिसोड में द उसोज ने द मिस्टीरियोज को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। ऐसा लगा था कि इसके बाद द उसोज Clash at the Castle के लिए नए फिउड की शुरूआत कर सकते हैं।

हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यही कारण है कि इस इवेंट में उनका मैच नहीं बुक किया गया। देखा जाए तो द उसोज WWE में Raw & SmackDown टैग टीम टाइटल्स होल्ड कर रहे हैं इसलिए उनका इस इवेंट में मैच बुक किया जाना चाहिए था और ऐसा नहीं होना बड़ी गलती है।

3- WWE सुपरस्टार थ्योरी को Clash at the Castle में मौका मिलना चाहिए था

WWE सुपरस्टार थ्योरी इस वक्त Raw का हिस्सा हैं और उन्हें कंपनी के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। यही कारण है कि थ्योरी को बड़ा पुश देते हुए उन्हें इस साल का मिस्टर MITB विजेता बनाया गया है। चूंकि, थ्योरी WWE का भविष्य हैं इसलिए उन्हें Clash at the Castle जैसे बड़े इवेंट से दूर रखना सही नहीं है।

देखा जाए तो इस बड़े इवेंट में मैच लड़ने से थ्योरी को काफी फायदा हो सकता था। कंपनी के पास इस इवेंट में थ्योरी vs जॉनी गार्गानो का मैच बुक करने का ऑप्शन भी था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE इस मैच को जल्दीबाजी में नहीं कराना चाहती है।

2- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली

WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने जजमेंट डे के द मिस्टीरियोज के खिलाफ फिउड में अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि Clash at the Castle में मिक्स्ड टैग टीम मैच में रिया रिप्ली, फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट का रे मिस्टीरियो, ऐज & बेथ फीनिक्स से सामना होगा। बेथ फीनिक्स ने पिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे का सामना करते हुए इस मैच के होने के संकेत भी दिए थे।

हालांकि, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान Clash at the Castle के लिए ऐज & रे मिस्टीरियो vs फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट के टैग टीम मैच का ऐलान किया गया। इसका मतलब यह है कि रिया रिप्ली इस इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं देंगी और देखा जाए तो यह बड़ी गलती है। बता दें, रिया रिप्ली को वापसी के बाद से ही अभी तक एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।

1- WWE यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले इस वक्त Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और यूएस चैंपियन के रूप में उन्होंने रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले के मैच हमेशा ही बेहतरीन होते हैं और अगर उन्हें मौका मिलता तो वो अपने मैच के जरिए Clash at the Castle इवेंट को बेहतर बनाने में मदद कर सकते थे।

हालांकि, बॉबी लैश्ले को इस इवेंट के मैच कार्ड में जगह ही नहीं दी गई और यह काफी हैरानी की बात है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि कंपनी ने यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले को इस इवेंट से दूर रखने का फैसला क्यों किया है। अगर WWE चाहती तो इस इवेंट में बॉबी लैश्ले का यूएस ओपन चैलेंज रख सकती थी और इस चीज़ के जरिए कंपनी के पास किसी पूर्व सुपरस्टार को कंपनी में वापसी कराने का मौका होता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links