डब्लू डब्लू ई (WWE) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और सबसे पहला चैंपियन बनने का गौरव साल 1979 में पैट पैटरसन को हासिल हुआ था।
मिस्टर परफेक्ट, शॉन माइकल्स, ओवेन हार्ट, क्रिस जैरिको, ऐज और यहाँ तक कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस टाइटल के सफल होने में अहम योगदान दिया है। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के 40 साल के इतिहास में 83 अलग-अलग सुपरस्टार्स इस चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम कर चुके हैं।
साल 2016 में हुआ ब्रांड विभाजन के बाद इस टाइटल को काफी अधिक तवज्जो दी जाने लगी है, क्योंकि पिछले 3 सालों में हमें काफी संख्या में बेहतरीन मैच और कई यादगार दुश्मनियां भी देखने को मिली है। फिलहाल यह टाइटल शिंस्के नाकामुरा के पास है और इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें जल्द ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना चाहिए।
# एलिस्टर ब्लैक
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एलिस्टर ब्लैक कुछ समय पहले तक NXT में एक टॉप सुपरस्टार हुआ करते थे और चैंपियन भी बने। जॉनी गर्गानो और टॉमैसो सिएम्पा के बीच चली दुश्मनी में शामिल होकर ब्लैक ने खुद को एक मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया था।
एक ऐसा रेसलर जो आसानी से रॉ या स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स में जगह बना सकता था लेकिन मौके के आभाव में इस पूर्व NXT चैंपियन का किरदार कही खो सा गया था। खैर, अब कुछ महीनों के इंतज़ार के बाद उन्हें अच्छी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनने का मौका मिला है।
पिछले 2 महीने के अंदर उन्होंने सिजेरो और सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ ना केवल अच्छे मैच लड़े हैं बल्कि उन्हें जीत भी मिली है। अब ब्लैक को बड़ा पुश देने के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल से शुरुआत की जाए तो इससे बेहतर शायद उनके करियर के लिए कुछ नहीं हो सकता।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं