5 सुपरस्टार जिन्हें अजीब वजहों से WWE से बाहर निकाला गया

Enter caption

नशा करना पड़ा भारी- सेरेना डीब

Ad
serena deeb released from wwe after being straightedge

WWE के इतिहास में बहुत ही कम ऐसे रैसलर रहे हैं, जो किसी तरह का नशा करने से हमेशा बचते आये हैं। इस तरह के लाइफस्टाइल को स्ट्रेटऐज कहा जाता है। WWE में सीएम पंक ये काम करते थे। पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक भी नशीले पदार्थों से दूर ही रहने में विश्वास रखते आए हैं। सीएम पंक ने 2010 में ऐसे ही साथी रैसलरों को साथ में लेकर स्ट्रेटऐज सोसाइटी बनाई थी, जो नशा नहीं करते, मगर इसके कुछ समय बाद ही सेरेना डीब को WWE से रिलीज़ कर दिया गया।

सेरेना को WWE से बाहर किये जाने का कारण यह बताया जाता है कि वैसे तो सेरेना इस ग्रुप का हिस्सा थीं, जो नशा नहीं करते, मगर उन्हें WWE एरीना के बाहर कई बार नशे का सेवन करते हुए देखा गया था। इस महिला रैसलर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था। अब सेरेना WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनर हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications