#4 सैथ रॉलिंस
2015-2018 तक सैथ रॉलिंस अपने मूव कर्ब स्टॉम्प का इस्तेमाल इससे जुडी दिक्कतों की वजह से नहीं करते थे। वो इस दौर में अथॉरिटी का हिस्सा थे और 2015-2017 तक पैडिग्री का इस्तेमाल करते थे। इन्होंने रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच को हराने के बाद उन्होंने 'रिपकोर्ड नी' का इस्तेमाल किया, जिसको कैनी ओमेगा के 'रेन ट्रिगर' से कम्पेयर किया गया। इस मूव के इस्तेमाल के बाद क्लीनर ने ट्विटर पर ये जवाब दिया:
(कम से कम मेरे पास मेरी एंट्रेंस म्यूजिक बचा है।)
(मैं इस वजह से नाराज़ नहीं हूँ क्योंकि सबके पास अधिकार है, और शायद मैं भी ऐसा ही करता।)
#3 लिव मॉर्गन
2018 में लिव मॉर्गन ने बालों को गुलाबी कर अपने किरदार में बदलाव किया और इसको देखते हुए एलेक्सा ब्लिस ने जवाब दिया कि उन्होंने इस लुक को कहीं और भी देखा है। इस बात के जवाब में गॉडेस की दोस्त ने कहा कि जब लोग फेमस होते हैं तो उनकी नकल करने वाले काफी लोग होते हैं।
(पिंक पिगटेल्स ... मैंने इन्हें पहले कहाँ देखा है?)