#2 सीएम पंक
Ad
Ad
2012-13 के दौरान हुए मैच की वजह से सीएम पंक के आधार पर रायबैक ने उनसे करियर के 20 साल छीन लिए, ऐसा सीएम पंक ने कोल्ट कबाना के पोडकास्ट में कहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान द बिग गाय एक हील थे और विंस ने उन्हें 'फीड मी मोर' का इस्तेमाल करने से रोक दिया था।
सीएम पंक ने रायबैक की नकल करते हुए फैंस के सीएम पंक और जीटीएस के चैंट्स करवाए। इस वजह से दोनों रैसलर्स के बीच तल्खी पैदा हो गई थी।
#1 शार्लेट फ्लेयर
Ad
शार्लेट फ्लेयर और सिएना के बीच एक ट्विटर वॉर सिर्फ इस बात पर शुरू हुई क्योंकि इस इम्पैक्ट रैसलिंग नॉकआउट्स चैंपियन के गिमिक के जैसा ही क्वीन गिमिक करने लगी थीं। ये उनकी ड्रेस को लेकर था, लेकिन भूतपूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के जवाब ने माउंट क्रश को और नाराज़ कर दिया था।
Edited by विजय शर्मा