जब मैकमैहन फैमिली ने घोषणा की थी कि डब्लू डब्लू ई (WWE) एक नए एरा में प्रवेश कर रहा है, तब उन्होंने यह भी वादा किया था कि वे लोग रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही पर नए चेहरों को मौका देंगे। मैकमैहन फैमिली काफी हद तक अपने वादे पर कायम भी रही है। कोफ़ी किंग्सटन का WWE चैंपियन बनना, रिकोशे का एजे स्टाइलिस्ट के खिलाफ यूएस टाइटल पिक्चर में होना इस बात की पुष्टि करता है।
हालांकि, WWE, में बड़े सुपरस्टार्स कुछ समय तक कैमियो रोल कर सकते हैं, लेकिन आप इन सुपरस्टार्स को ज्यादा लंबे समय तक टाइटल पिक्चर से दूर नहीं रख सकते। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो जल्द ही चैंपियन बन सकते हैं।
#5. शार्लेट फ्लेयर
क्वीन शार्लेट फ्लेयर सही मायनों में एक WWE सुपरस्टार है। उनके पास कमाल की इन-रिंग क्षमता है और वह शायद इसी कारण इतने लंबे समय तक टाइटल पिक्चर में रही थी।
यह भी पढ़े: द रॉक ने रोमन रेंस को 'हॉब्स एंड शॉ' फिल्म में अपने भाई के किरदार में चुनने का कारण बताया
भले ही वह इस वक़्त टाइटल पिक्चर में न हो, लेकिन फिर भी वह WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम में एक बड़ा मैच लड़ने वाली है और ऐसा लग रहा है कि समरस्लैम में उनका सामना ट्रिश स्ट्रेटस से हो सकता है। समरस्लैम के बाद, शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली के साथ फ्यूड में आ सकती है और इस फ्यूड के सर्वाइवर सीरीज तक चलने की उम्मीद है।
एक संभावना यह भी है कि अगर एम्बर मून नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन जाती है तो शार्लेट उनके साथ फ्यूड में आ सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं