WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया 35 के बाद कंपनी में नज़र नहीं आएंगे। इस बात की जानकारी WWE ने खुद ट्वीट कर दी है। WWE ने बताया कि डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
डीन एम्ब्रोज़ के कंपनी से जाने की खबर सुनकर कई फैंस काफी दुखी हैं। हालांकि अभी रैसलमेनिया 35 में काफी समय बाकी है और इस बात की संभावना से बिल्कुल इंकार नहीं किया जा सकता है कि WWE डीन एम्ब्रोज़ को रोकने की पूरी कोशिश करेगा।
डीन एम्ब्रोज़ के जाने से वैसे तो WWE को नुकसान ही होगा लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें डीन के कंपनी से जाने का फायदा मिलेगा। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जिन्हें डीन एम्ब्रोज़ के कंपनी से जाने का फायदा मिलेगा।
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले के लिए साल 2019 की शुरूआत काफी शानदार रही है। हाल ही में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की है जिसका उन्हें पिछले काफी समय से इंतजार था। डीन एम्ब्रोज़ के कंपनी से जाने के बाद बॉबी लैश्ले मंडे नाइट रॉ में एक हील के रूप में उनकी जगह ले सकते हैं।
इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि बॉबी लैश्ले कितने शानदार रैसलर हैं। एक हील के रूप में वह मंडे नाइट रॉ टॉप पर आकर शानदार मुकाबले दे सकते हैं।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here