WWE WrestleMania 38 धीरे-धीरे काफी करीब आ चुका है और इस इवेंट के आयोजन में अब दो दिनों से भी कम समय रह गया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए पहले ही काफी सारे मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इस बात की संभावना कम है कि इस इवेंट में अंतिम समय में और भी मैच शामिल किये जाए। बता दें, इस इवेंट में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाले हैं जिनके बीच काफी लंबे समय से फिउड जारी है।वहीं, ओमोस vs बॉबी लैश्ले जैसे कुछ ऐसे भी फिउड्स हैं जो कि हाल ही में शुरू किये गए हैं। यही नहीं, इस इवेंट में कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिलने वाले हैं जो कि WWE में पहले भी देखने को मिल चुके हैं और यही वजह है कि कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कि इस साल शोज ऑफ शोज में अपने दुश्मनों से पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके पास WrestleMania 38 में अपने दुश्मनों से पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा।5&4- WWE WrestleMania 38 में अल्फा अकादमी के पास RK-Bro से पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा View this post on Instagram Instagram Post7 मार्च 2022 को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान अल्फा अकादमी ने ट्रिपल थ्रेट मैच में RK-Bro और सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ अपना Raw टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। बता दें, RK-Bro के रिडल ने अल्फा अकादमी के चैड गेबल को पिन करते हुए मैच जीत लिया था और इस जीत के साथ ही RK-Bro नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन गए थे।वहीं, अल्फा अकादमी के टैग टीम चैंपियंस के रूप में रन का अंत हुआ था और अल्फा अकादमी जरूर उनके टाइटल हारने का RK-Bro से बदला लेना चाहेंगे। बता दें, RK-Bro WrestleMania 38 में ट्रिपल थ्रेट मैच में अल्फा अकादमी और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ Raw टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच को जीतकर अल्फा अकादमी के पास RK-Bro से बदला लेने का शानदार मौका होगा।3- WWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयरWWE SummerSlam@SummerSlam#TheMan is BACK ON TOP.@BeckyLynchWWE becomes the new #SmackDown #WomensChampion at #SummerSlam!7:05 AM · Aug 22, 202161291493#TheMan is BACK ON TOP.@BeckyLynchWWE becomes the new #SmackDown #WomensChampion at #SummerSlam! https://t.co/iWli9IpnhVWWE सुपरस्टार बियांका ब्लेयर ने SummerSlam 2021 में बैकी लिंच के खिलाफ मैच में SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था और बैकी ने उन्हें कुछ ही सेकेंड्स में हराते हुए उनसे टाइटल जीत लिया था। इसके बाद भी बियांका ब्लेयर का बैकी लिंच के साथ फिउड जारी रहा था लेकिन वो बैकी से टाइटल वापस नहीं जीत पाई थीं।यही कारण है कि बियांका ब्लेयर को बैकी लिंच से अभी अपना बदला लेना बाकी है। देखा जाए तो WrestleMania 38 में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान बियांका ब्लेयर के पास बैकी लिंच से अपना बदला लेने का मौका होगा और बियांका इस मैच में बैकी को हराकर उनसे अपनी पिछली का हार बदला लेना चाहेंगी।2- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania 38 में रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, रोंडा राउजी Survivor Series 2018 में हुए मैच में शार्लेट फ्लेयर को हरा चुकी हैं और Elimination Chamber 2022 में भी रोंडा ने टैग टीम मैच में शार्लेट फ्लेयर की टीम को मात दी थी।वहीं, शार्लेट फ्लेयर अभी तक रोंडा को हरा नहीं पाई हैं और उनके पास WrestleMania 38 में रोंडा के खिलाफ मिली पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि शोज ऑफ शोज में शार्लेट को रोंडा राउजी को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।1- WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram PostWWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच आखिरी बार मुकाबला Crown Jewel 2021 में देखने को मिला था और इस मैच में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को मात दी थी। इसके बाद ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble 2022 में रोमन की वजह से ही WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।हालांकि, ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप एक बार फिर हासिल कर चुके हैं और उनका अगला लक्ष्य WrestleMania 38 में होने जा रहे मैच में रोमन रेंस को हराकर उनसे पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस को हराने की क्षमता भी रखते हैं और यह देखना रोचक होगा कि शोज ऑफ शोज में ब्रॉक, रोमन को हराकर उनसे अपना बदला ले पाते हैं या नहीं।