WWE में एक रेसलर सिर्फ अपनी रेसलिंग ही नहीं बल्कि अपनी लुक्स के कारण भी फैंस का प्रिय बन जाता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने एक समय पर बेहद बेकार काम किया लेकिन बदलते वक्त के साथ उन्होंने इसमें बदलाव किया और वो अच्छे हो गए। रिंग में होने वाले एक्शन के साथ साथ इन रेसलर्स ने अपने लुक पर भी काम किया जिसने उन्हें काफी फायदा पहुँचाया।एक उदहारण के तौर पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक बड़े स्टार हैं लेकिन अगर वो हमेशा अपने रिंगमास्टर वाले लुक में ही रहते तो क्या उन्हें वो ख्याति मिल पाती जो बदलाव के कारण संभव हुई है। ऐसा शायद ही मुमकिन होता और इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए उन रेसलर्स पर नजर ड़ालते हैं जिन्होंने लुक में बदलाव करके करियर बेहतर कर लिया।#5 पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)2016 में जब जिंदर महल ने WWE में वापसी की तो उस समय वो उस तरह के नहीं लग रहे थे जैसा वो पहले दिखते थे। उन्होंने अपने लुक और फिजीक पर काम किया और उसके कारण जिंदर को काफी फायदा मिला।जिंदर उन रेसलर्स में से हैं जिनके काम को WWE का समर्थन मिला और इसी वजह से वो रैंडी ऑर्टन सरीखे बड़े रेसलर को हराकर WWE चैंपियन बने थे। हालांकि वो इस टाइटल को मात्र छह महीनों तक अपने नाम रख सके लेकिन इस बात में दोराय नहीं कि एक बदलाव ने उनका करियर बदल दिया और ये वापसी उसे और बेहतर कर सकती है। इस समय जिंदर महल SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं, लेकिन किसी भी खास स्टोरीलाइन का में शामिल नहीं हैं। View this post on Instagram A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal)