2.पूर्व WWE चैंपियन 'एजे स्टाइल्स'
एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने 2016 रॉयल रंबल पीपीवी में WWE में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जॉन सीना के फ्यूड किया और वह समरस्लैम जैसे बड़े स्टेज पर जॉन सीना को हराने में सफल रहे। आपको बता दें एजे स्टाइल्स ने सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया था कि उन्होंने विंस मैकमैहन को बिट अप जॉन सीना' वाले शर्ट लांच करने का आइडिया दिया लेकिन विंस ने यह कहते हुए स्टाइल्स का आइडिया ठुकरा दिया कि इससे जॉन सीना के ब्रांड को क्षति पहुंचेगी।
1.पूर्व WWE सुपरस्टार 'बतिस्ता'
बतिस्ता ने रोड टू रेसलमेनिया 35 के दौरान WWE में वापसी करते हुए रिक फ्लेयर पर हमला किया था। बतिस्ता ने यह हमला ट्रिपल एच का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया था जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही फ्यूड शुरू हो गया और जल्द ही रेसलमेनिया 35 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच 'नो होल्ड्स बार्ड' मैच बुक किया गया। आपको बता दें, बतिस्ता ने 'टॉक इज जैरिको' में खुलासा किया कि वह और ट्रिपल एच हैल इन ए सैल के अंदर मैच लड़ना चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन को उनका यह आईडिया पसंद नहीं आया।