5 WWE Superstars जिन्होंने Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं

wwe most survivor series matches
WWE Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स

Survivor Series: विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने WWE की कमान साल 1982 में संभाली थी और उसके बाद अपने प्रमोशन को सफल बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए और कई वार्षिक इवेंट्स की शुरुआत भी की। इन्हीं में से एक नाम सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का भी रहा, जिसकी शुरुआत 1987 में की गई थी।

पिछले साढ़े तीन दशकों से ये इवेंट हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है और कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो कई बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं।

5)WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन - 15 मैच

रैंडी ऑर्टन साल 2002 से WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बने रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अपने डेब्यू के 20 साल पूरे किए हैं। वो पहली बार 2003 में Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने टीम बिशफ़ को टीम ऑस्टिन पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2004 में टीम ऑर्टन vs टीम ट्रिपल एच और 2007 में शॉन माइकल्स के साथ मैच समेत उन्होंने आज तक Survivor Series में 15 मैच लड़े हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 9-6 का रहा है। वो आखिरी बार 2021 में इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बने, जिसमें उन्होंने मैट रिडल के साथ Raw टैग टीम चैंपियंस रहते चैंपियन vs चैंपियन मैच में द उसोज़ को हराया था।

4)बिग शो - 15 मैच

बिग शो पिछले करीब ढाई दशक के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं, लेकिन विंस मैकमैहन के प्रमोशन में उनकी एंट्री 1999 में हुई। उनका Survivor Series डेब्यू भी उसी साल हुआ और इस प्रीमियम लाइव इवेंट के ट्रिपल थ्रेट मैच में में वो द रॉक और ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।

वहीं 2002 में ब्रॉक लैसनर और 2006 में टीम सीना vs टीम बिग शो मैच भी उनके लिए बहुत धमाकेदार साबित हुआ था। वो अभी तक Survivor Series में कुल 15 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 8 में जीत और 7 में हार झेलनी पड़ी।

3)शॉन माइकल्स - 17 मैच

WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक शॉन माइकल्स 1980 और 1990 के दशक के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। आपको याद दिला दें कि माइकल्स, 1988 में हुए इतिहास के केवल दूसरे Survivor Series इवेंट का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने 10-ऑन-10 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

1992 और 1997 में ब्रेट हार्ट और 2002 में हुआ Elimination Chamber मैच उनके करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में शामिल रहे। उन्होंने Survivor Series में लड़े 17 मैचों में से 7 में जीत और 10 में हार झेली थी। वो आखिरी बार 2009 में इस इवेंट का हिस्सा बने, जहां जॉन सीना ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को हराकर अपने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन किया था।

2)केन - 17 मैच

केन का WWE करियर भी 2 दशकों से ज्यादा समय तक चला और इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों में काम करते हुए खूब सफलता पाई है। 1997 में उनके केन कैरेक्टर का डेब्यू हुआ था, लेकिन उनका Survivor Series डेब्यू उससे 2 साल पहले यानि 1995 में हो गया था। उस समय उन्हें आइसैक यैंकेम नाम से जाना जाता था।

वहीं 1997 में उनका मैनकाइंड के साथ मैच आइकॉनिक साबित हुआ। वो अपने करियर में 17 बार Survivor Series मैचों का हिस्सा रहे हैं जिनमें उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 8-7 और 2 मुकाबले नो-कॉन्टेस्ट के रूप में समाप्त हुए।

1)द अंडरटेकर - 18 मैच

प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे महान और सम्मानित रेसलर्स में से एक द अंडरटेकर का WWE करियर 30 सालों तक चला और खास बात ये रही कि उनका प्रमोशनल डेब्यू Survivor Series 1990 में हुआ था, जहां उन्होंने द मिलियन डॉलर टीम को द ड्रीम टीम पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2003 में विंस मैकमैहन, 2000 में कर्ट एंगल के खिलाफ और 2001 में टीम अलायंस vs टीम WWE मैच भी धमाकेदार रहे थे। वो कुल 18 बार इस इवेंट में मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 13 में जीत और केवल 5 बार हार मिली।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links