WWE में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले रेसलर्स (साल 2019)

Priyam
Enter caption

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसा रेसलिंग प्रमोशन है जहां सुपरस्टार्स को अलग-अलग इवेंट के लिए सफर करने के साथ WWE मैनेजमेंट को प्रभावित भी करना पड़ता है। इसका सबसे शानदार तरीका होता है जीत। किसी रेसलर को सबसे ज्यादा मैच लड़ने और फैंस के बीच पॉपुलर होने से ज्यादा अपनी विनिंग स्ट्रीक के लिए जाना जाता है।

WWE अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए पूरे साल USA के अलावा कई सारे देशों में अपने शो कराती है। कुछ समय पहले ही सऊदी अरब में भी WWE का बड़ा शो हुआ था, कई सारे लाइव इवेंट भी होते हैं। आने वाले समय में जापान, ऑस्ट्रेलिया और फिर से सऊदी अरब में कुछ बड़े शो होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2019 में रोमन रेंस का सामना कर सकते हैं

ऐसे ही कई शो जो भी इस साल हुए नियमित एपिसोड के अलावा जितने भी लाइव इवेंट हुए सबके आधार पर हम आपको एक ऐसी सूची दिखाएंगे जिससे आपको पता लगेगा इस साल सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कौन से पांच रेसलर हैं।

कई सारे सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने साल 2019 में WWE के लिए लगभग हर शो में काम किया है। इसलिए हम आपको बताएंगे ऐसे 5 सुपरस्टार्स का नाम जिन्होंने साल 2019 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की।

बेली WWE की स्टार महिला रेसलर जिन्होंने इस साल अभी तक कुल 70 मुकाबले जीते हैं और सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने की सूची में टॉप पर हैं । इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं बेली से बस एक जीत पीछे WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन, जिनके खाते में इस साल अभी तक 69 जीत आईं । इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है रिकोशे का नाम जिन्होंने 2019 में अभी तक कुल 65 मुकाबले जीते हैं।

वहीं चौथे नंबर पर एक और महिला रेसलर बैकी लिंच ने कब्जा जमाया। वो इस साल कुल 55 जीत अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं। तो इस सुची में पांचवें और आखिरी स्थान पर नाम आता है फिन बैलर का जिन्होंने बैकी लिंच के बराबर ही 55 मुकाबले जीते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं