जॉन सीना- WWE Wrestlemania 21
Ad
Ad
जॉन सीना ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उन्हें अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए 3 साल इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन एक बार हुई शुरुआत के बाद वो 16 बार चैंपियन बन चुके हैं और अभी भी उनका ऐतिहासिक सफर समाप्त नहीं हुआ है।
WWE का रूथलेस एग्रेशन एरा जॉन सीना के इर्दगिर्द ही घूमा, इसी वजह से वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन सके। उनकी सबसे पहली WWE चैंपियनशिप जीत Wrestlemania 21 में जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड के खिलाफ आई।
Edited by मयंक मेहता