#4 द फीन्ड भी दो बार बने हैं यूनिवर्सल चैंपियन
Crown Jewel 2019 में द फीन्ड ब्रे वायट ने सैथ रॉलिंस को उनके यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। वह टाइटल को अपने साथ Smackdown में ले गए थे। हालांकि 2020 में गोल्डबर्ग के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद वायट को 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला था। Summerslam 2022 में वह स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन एक हफ्ते बाद ही रोमन ने टाइटल उनसे छीन लिया था।
#3. गोल्डबर्ग भी दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं
2016 में WWE में वापसी करने के बाद गोल्डबर्ग 2017 की शुरुआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल हो गए थे। Fastlane 2017 में केविन ओवेंस को हराकर चैंपियन बनने वाले गोल्डबर्ग को WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा था। 2020 में भी उन्होंने WrestleMania से पहले द फीन्ड को हराकर टाइटल जीता था और फिर साल के सबसे बड़े शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ इसे हार गए थे।