WWE ने 2016 में रॉ (RAW) और स्मैकडाउन (Smackdown) के अलग होने पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को शुरु किया था क्योंकि ब्लू ब्रांड ने WWE चैंपियनशिप का अधिकार हासिल किया था। उस समय के जनरल मैनेजर मिक फोली (Mick Foley) और कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने समरस्लैम (SummerSlam) से पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सामने लाया था।इसके बाद टाइटल 14 बार अलग-अलग हाथों में जा चुका है। प्रमोशन में केवल आठ ही ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने इस टाइटल को हासिल किया है। इन आठ में से पांच ऐसे रहे हैं जिन्होंने केवल इस टाइटल को जीता नहीं है बल्कि एक से अधिक बार जीता है। एक नजर डालते हैं उन पांच सुपरस्टार्स पर जिन्होंने एक से अधिक बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता है।#5 वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसRepublic@republicRoman Reigns defeats ‘The Fiend’ Bray Wyatt, Braun Strowman to become Universal Champion #WWE #WWEPayback republicworld.com/sports-news/ww…12:55 PM · Aug 31, 2020918Roman Reigns defeats ‘The Fiend’ Bray Wyatt, Braun Strowman to become Universal Champion #WWE #WWEPayback republicworld.com/sports-news/ww…रोमन रेंस सबसे लेटेस्ट यूनिवर्सल चैंपियन विजेता हैं। इसके अलावा वह उन सुपरस्टार्स में से भी एक हैं जिसने दोनों ब्रांड पर इस टाइटल को अपने नाम किया है। पहली बार रोमन रेंस ने 2018 में SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ते हुए टाइटल पर कब्जा जमाया था।ब्रॉन स्ट्रोमैन उस समय के मिस्टर मनी इन द बैंक थे और वह इस मैच की समाप्ति का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। स्ट्रोमैन इस मैच को जीतने वाले रेसलर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराने की फिराक में थे। उनको रिंग के किनारे देखकर लैसनर का ध्यान लगातार भंग हो रहा था और रोमन को इसका फायदा मिल रहा था।लगभग दो साल बाद रोमन ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया और उस समय टाइटल फीन्ड के पास था। Payback 2020 में रोमन रेंस ने फीन्ड और स्ट्रोमैन को हराते हुए दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। रोमन रेंस इसके बाद से ही इस चैंपियनशिप को हारे नहीं हैं और उन्हें चैंपियन बने हुए 520 से ऊपर दिन हो गए हैं।