4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (WrestleMania में 6 जीत 10 हार)
रैंडी ऑर्टन ने WWE WrestleMania में कुल 16 मैच लड़े हैं जिनमें से 10 मैचों में उन्हें हार मिली है। आपको बता दें, ऑर्टन ने अपने पहले WrestleMania मैच में मिक फोली को मात दी थी। ऑर्टन को WrestleMania में पहली हार 2005 में द अंडरटेकर के खिलाफ मिली थी।
इसके बाद 2006 में ऑर्टन वर्ल्ड टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच में हार गए जबकि 2007 में उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच में हार मिली। इसके बाद ऑर्टन को 2009 में ट्रिपल एच, 2012 में केन के खिलाफ हार मिली। वहीं, आखिरी दो WrestleMania मैचों में ऑर्टन को एजे स्टाइल्स & ऐज के खिलाफ हार मिली।
3- WWE लैजेंड शॉन माइकल्स (WrestleMania में 6 जीत और 11 हार)
शॉन माइकल्स का WrestleMania रिकॉर्ड काफी खराब है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें मिस्टर रेसलमेनिया कहकर पुकारा जाता है। इस चीज के पीछे की वजह यह है कि मैच हारने के बावजूद भी माइकल्स ने इस पीपीवी में कई आइकॉनिक परफॉर्मेंस दिए हैं।
आपको बता दें, शॉन माइकल्स ने WrestleMania में कुल 17 मैच खेले हैं और इनमें से उन्हें 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इस बड़े इवेंट में शॉन माइकल्स को हराने वालो में रेजर रेमन, स्टोन कोल्ड, डीजल, द अंडरटेकर, जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स शामिल थे।